फारुख हुसैन–
पलिया कलां (लखीमपुर): लम्बे समय से विवाद और समस्या का कारण बने सार्वजनिक शौचालय का रूका निर्माण जल्द शुरू हो जाएगा। सब कुछ ठीक रहा तो एक माह के भीतर शौचालय बनकर तैयार भी हो जाएगा। दरअसल 2017 में नगर के मेला मैदान गेट के सामने मुख्य बाजार जाने वाले रास्ते के निकट शौचालय निर्माण की प्रक्रिया नगर पालिका द्वारा शुरू की गई थी। लेकिन एकाएक निर्माण बंद करवा दिया गया।
वजह थी कि यह जगह लोक निर्माण विभाग के अधीन आती है और बिना अनापत्ति लिए ही निर्माण शुरू करवा दिया गया था। बाद में इस पर खूब राजनीति भी हुई। वहीं अलग-अलग संगठन, संस्थान शौचालय निर्माण की मांग लगातार उठा रहे थे। युवा व्यापारी नेता रवि गुप्ता 11 जून को दर्जनों व्यापारियों के साथ इस संबंध में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा था। इस बीच अब शौचालय का रूका निर्माण शुरू होने का रास्ता साफ हो गया है। इओ आरके भार्गव ने बताया कि 19 मई 2017 का मेला मैदान गेट के सामने शौचालय निर्माण पर रोक लगा दी गई थी क्योंकि तक लोक निर्माण विभाग द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं दिया गया था। अब संबंधित विभाग द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर दिया गया है। ऐसे मेंं कार्यादेश बहाल कर दिया गया। उन्होंने संबंधित ठेकेदार को काम शुरू कर एक माह के भीतर शौचालय बनाने का निर्देश जारी किया है।
आफताब फारुकी डेस्क: बचपन की मुहब्बत को दुसरे के पास जाता देख माशूका कुछ ऐसी…
ईदुल अमीन डेस्क: बदायु से भाजपा विधायक हरीश चन्द्र शाक्य के खिलाफ अदालत के 10…
ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र स्थित ओमकार्लेश्वर इलाके में स्थित एक अधिवक्ता…
सबा अंसारी डेस्क: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने 'नो डिटेंशन पॉलिसी' पर सोमवार को फैसला लिया…
फारुख हुसैन डेस्क: एक तरफ जहा सभी सियासी दल दिल्ली विधानसभा चुनावो की तैयारी कर…
मो0 कुमेल डेस्क: खबरों को किस प्रकार से दबा दिया जाता है इसका एक जीता…