Categories: BiharCrime

पटना में दिनदहाड़े हम पार्टी से राजनीत में भाग्य आज़मा रहा शहाबुद्दीन का शूटर मारा गया

अनिल कुमार

पटना राजधानी पटना में दिनदहाड़े अतिव्यस्त इलाके में कोतवाली थाना से महज दस कदम की दूरी पर बाइक सवार अपराधियों ने एक सफारी गाड़ी पर बैठने जा रहे एक युवक पर पांच गोलियां दाग कर बाइक की स्पीड बढ़ा कर फरार हो गए। कोतवाली थाना से दस कदम की दूरी पर गोलियां चलने के आवाज सुनते ही अगल बगल के लोग भौंचक रह गए पर नजदीक थाना क्षेत्र के पुलिस घटनास्थल पर करीब बीस मिनट के बाद मौके पर पहुंची और घायल युवक को पीएमसीएच, पटना ले गयी, जहां डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।

पटना पुलिस ने जब मृत युवक की छानबीन शुरू किया तो उसके मोबाइल फोन से पता चला कि मृतक मो.तबरेज उर्फ तब्बू है और एक जमाने में राजद के पूर्व सांसद तथा अभी तिहाड़ जेल में बंद मो.शहाबुद्दीन के लिए शूटर काम करता था। इधर कुछ सालों से तबरेज उर्फ तब्बू अपना क़िस्मत राजनीति में आजमा रहा था, तथा हम पार्टी के टिकट पर चुनाव भी लड़ने वाला था । मृतक पर कई हत्या जैसे संगीन अपराध के मामले दर्ज थे। पटना पुलिस मामले की छानबीन में लगी हुई है।

pnn24.in

Recent Posts