अंजनी राय
राफेल विमान सौदे को लेकर भाजपा और कांग्रेस में बयानबाजी का घमासान मचा हुआ है। फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के बयान के बाद शनिवार को जहां कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार पीएम मोदी के खिलाफ टिप्पणी करते हुए देश का चौकीदार चोर है कहा। वहीं भाजपा ने भी पलटवार करते हुए राहुल गांधी पर निशाना साधा है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश के लोकप्रिय और प्रमाणिक नेता और ईमानदारी के प्रतीक प्रधानमंत्री मोदी को चोर कहा है। आजाद भारत में आज तक किसी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ऐसे शब्दों का प्रयोग किसी प्रधानमंत्री के बारे में नहीं किया है। उन्होंने कहा कि बिना किसी गुण और काबिलियत के सिर्फ और सिर्फ अपने परिवार के कारण कांग्रेस अध्यक्ष बने राहुल गांधी से कोई और उम्मीद की भी नहीं जा सकती है।
उन्होंने कहा कि एक ऐसा व्यक्ति जो भ्रष्टाचार, जमीन और शेयर की लूट में अपनी माता के साथ जमानत पर बाहर हो, एक ऐसा व्यक्ति जो अपने बहनोई के द्वारा जमीन लूटने पर खामोश रहे और एक जिसके पूरे परिवार ने बोफोर्स में घूस ली हो उससे देश कोई अपेक्षा नहीं कर सकता। कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार की जननी है। वो ये कह रहे हैं कि इसका दाम बता दो कितना है, ताकि दुश्मन चौंकन्ने हो जाएं। वह पाकिस्तान की मदद करना चाहते हैं। पूरी जिम्मेदारी के साथ मेरा आरोप है कि राहुल गांधी भारत के दुश्मनों के हाथों में खेल रहे हैं।
इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति ने जो कुछ भी कहा है, उससे जाहिर है कि हमारे पीएम चोर हैं। यह पहली बार है, जब किसी पूर्व फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने हमारे प्रधानमंत्री को चोर कहा है। प्रधानमंत्री को इस पर सफाई देनी चाहिए और जनता को सच्चाई बतानी चाहिए। उन्होंने कहा कि लोगों में आम धारणा है कि देश का चौकीदार चोर है।
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…
मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…