जयपुर, 3 सितम्बर] 2018 | पीस मिशन सोसायटी के राष्ट्रीय संयोजक मौलाना फज़ले हक (पूर्व चेयरमैन राजस्थान मदरसा बोर्ड) ने बताया कि देश में आतंकवाद, सांप्रदायिकवाद के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाकर नफरत की फिजा को प्यार मोहब्बत, भाईचारे में बदलने के लिए दिनांक 16 सितम्बर को दोपहर 1 बजे बिरला सभागार में कौमी एकता कांफ्रेंस आयोजित की जाएगी, जिसमे देशभर से सभी समाज के धार्मिक, सामाजिक, राजनितिक, बुद्धिजीवी शामिल होंगे |
कौमी एकता कांफ्रेंस को विशाल पैमाने पर करने के लिए कांफ्रेंस कि तेयारियो की एक महत्वपूर्ण बैठक आज होटल क्लार्क्स आमेर में आध्यात्मिक गुरु मौलाना सय्यद कासिम अशरफ बाबा कि अध्यक्षता में संपन्न हुई | जिसमे राज्य भर के बुद्धिजीवी शामिल हुए |
कौमी एकता कांफ्रेंस का संयोजक अमीन कागज़ी को और नियाज़ अहमद निक्कू को पीस मिशन का कार्यवाहिक अध्यक्ष बनाया गया | सात सदस्य कोर कमेटी का गठन भी इस अवसर पर किया गया, जिसमे अमीन कागज़ी, सालेह मोहम्मद (पूर्व विधायक, पोकरण), नियाज़ अहमद निक्कू, अब्दुल अज़ीज़ मंसूरी, मक़सूद अहमद, छुट्टन कुरैशी और लईक अहमद को बनाया गया |
कौमी एकता कांफ्रेंस के संयोजक अमीन कागज़ी एवं नियाज़ अहमद निक्कू ने बताया कि कांफ्रेंस को सफल बनाने के लिए सभी समुदाय के लोग पुरे राज्यभर से शामिल होंगे | कौमी एकता कांफ्रेंस का असल मकसद देशभर में अमन, शांति के पैगाम को घर-घर पहुंचा कर राष्ट्र को मज़बूत बनाना है |
मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…
मोनू अंसारी डेस्क: हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इसराइल के कई इलाको पर…
अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…
तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…
कल्पना पाण्डेय इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक…
तारिक खान डेस्क: एक कलाम का मिसरा है कि 'झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए।'…