Categories: Crime

गंगा-कावेरी एक्सप्रेस में हुई डकैती, नाक-कान से भी बदमाशों ने खींचे गहने

कनिष्क गुप्ता

इलाहाबाद। चेन्नई से छपरा जाने वाली गंगा-कावेरी एक्सप्रेस में इलाहाबाद के पास आधी रात को डकैती पड़ने की खबर है. देर रात पनहाई रेलवे स्टेशन के पास कोच नंबर नौ में बदमाशों ने धावा बोला. रात में डकैतों ने यात्रियों से बंदूक और तलवारों के दम पर लटपाटकी है. कई यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं. रास्ते में इलाज की सुविधा न होने के कारण यात्रियों को इलाहाबाद जंक्शन पर मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराई गई. इसके कारण जंक्शन पर करीब एक घंटे से ज्यादा समय तक ट्रेन खड़ी रही.

जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 12669 गंगा-कावेरी एक्सप्रेस रात करीब एक बजे सतना स्टेशन से छूटी है. नॉन स्टॉप मानिकपुर स्टेशन के पहले से ही बदमाशों ने कोच संख्या नौ में बैठे यात्रियों से लूटपाट शुरू कर दी. करीब एक घंटे तक लूटपाट में यात्रियों के बैग तक खंगाल लिए गए. महिला यात्रियों ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनके साथ बदमाशों ने छीनाझपटी भी की है. कान और नाक में पहने गए गहने भी खींच लिए गए.

जिन यात्रियों ने विरोध की कोशिश की, उनके साथ बदमाशों ने जमकर मारपीट भी की है. पनहाई स्टेशन के पास रात करीब 2.30 बजे बदमाश चेन पुलिंग कर ट्रेन से उतर गए. इसके बाद यात्रियों में कोहराम मचा, लेकिन रात में आसपास के स्टेशनों पर चिकित्सा की सुविधा न होने के कारण ट्रेन को रास्ते में नहीं रोका गया.

बदमाशों की लूटपाट और यात्रियों के हंगामे कारण इलाहाबाद जंक्शन पर 3.50 बजे भोर में पहुंचने वाली ट्रेन 5.30 बजे पहुंची. चोटिल यात्रियों के इलाज के लिए पहले से चिकित्सकों को लगाया गया था. जंक्शन पर करीब एक घंटे तक ट्रेन रुकने के बाद सुबह 6.26 बजे रवाना की गई. उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी गौरव कृष्ण बंसल ने भी माना है कि ट्रेन में छिनैती हुई है. फिलहाल, ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया है.

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

2 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

5 hours ago