लखनऊ। पारिवारिक विवाद के बाद आपसी फुट सामने आई और फिर शिवपाल यादव ने अपनी खुद की पार्टी खड़ी कर लिया. आज इस पार्टी के प्रवक्ताओ का नाम घोषित करके एक बार फिर शिवपाल ने सबको झटका दिया है. शिवपाल ने अखिलेश सरकार के दो मंत्रियो सहित 9 नामो की घोषणा किया है. समाजवादी पार्टी से अलग राह पर चल रहे समाजवादी सेक्युलर मोर्चे के गठन के बाद शिवपाल सिंह यादव ने आज आज बुधवार को 9 प्रवक्ताओं की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में उन्होंने अखिलेश सरकार के मंत्रिमंडल में रहे दो बड़े चेहरों को जगह दी है। इसमें शादाब फातिमा और शारदा प्रताप शुक्ल सहित दीपक मिश्रा, नवाब अली अकबर, सुधीर सिंह, प्रो. दिलीप यादव, अभिषेक सिंह आशू, मोहम्मद फरहत रईस खान, और अरविंद यादव के नाम शामिल हैं।
शिवपाल ने अखिलेश यादव का नाम लिए बिना तंज कसते हुए महाभारत और रामायण का जिक्र किया था। उन्होंने इशारों ही इशारों में अखिलेश यादव की तुलना कौरवों से कर दी और कहा कि पांडवों ने कौरवों से पांच गांव मांगा था। मैंने तो सिर्फ सम्मान मांगा था। उन्होंने कहा कि सत्ता पाकर कभी अभिमान नहीं आना चाहिए। मैंने तो कभी कोई पद नहीं मांगा। पार्टी में नेताजी के साथ तमाम उतार चढाव आए, लेकिन हमने मिलकर संभाला।