Categories: HealthNational

सोशल मीडिया का मिला सहारा और हमारी खबर का हुआ असर, मिलेगा पूरा इलाज नूर मुहम्मद के इस बीमार लाल को

फारुख हुसैन

सिंगाही-खीरी। कस्बे में किडनी खराब होने के चलते एक साल से बीमार चल रहे एक व्यक्ति के लिए शोसल मीडिया वरदान साबित हो रहा है। गरीबी के चलते इलाज कराने में असमर्थ परिवार की बेबसी शोसल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद हमने इस खबर का संज्ञान लेकर इसको प्रमुखता से उठाया. हमारी खबर का असर ऐसा हुआ कि या कहे इश्वर का करम ऐसा हुआ की मदद की एक बङी मदद की शासन प्रशासन व समाज के लोग हाथ बढाकर मदद के लिए आगे आये हैं ।

कस्बे के वार्ड नंबर 13 में  नूर मोहम्मद का परिवार मज़दूरी करके अपना गुजारा करता है। पिछले साल उनके बङे लङके जान मोहम्मद उर्फ मिस्टर के पेट में जोरदार पेट दर्द उठा इलाज के लिए काफी भाग दौङ की। इसके लखनऊ  पीजीआई में दिखाने पर पता कि उसकी दोनो किडनी खराब हैं। यह सुनकर गरीब परिवार  पर मानो आसमान टूट पङा हो। बेटा अपनी पूरी जिंदगी जिए इसके लिए मां शाहजहां परवीन ने अपनी एक किडनी देने का फैसला कर लिया है। लेकिन इसके ट्रांसप्लांट में करीब आठ लाख का खर्च आने की बात अस्पताल से बताई गई। जिस परिवार को दो जून की रोटी जुटाना मुश्किल हो रहा हो वह परिवार आठ लाख का इंतजाम कहां से करे।

इससे पूरा परिवार हताश हो चुका था इस बीच कस्बे के करीब आधा दर्जन युवाओं ने मिस्टर की मदद करने का बीङा उठाया और उसकी बीमारी खबर सोशल मीडिया पर वायरल कर मदद् मांगी। इसके बाद यह वायरल पोस्ट हमारे नजरो से गुज़री जिसको संज्ञान लेकर हमने परिजनों से भेट कर इस खबर को प्रमुखता से उठाया और शासन प्रशासन के अलावा आम नागरिको से इस बेबस और मजबूर परिवार को मदद हेतु गुहार लगाई. हमारी खबर का असर भी हुआ और इश्वर ने इस पुनीत काम के लिये हमको माध्यम बना कर हमारे ऊपर महती कृपा किया. यह असर कहे या मानवता की जिन्दा मिसाल जो मदद के लिए तमाम लोग आगे आए साथ ही यह खबर जब फैली तो जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह  ने सरकार की ओर हर संभव मदद का भरोसा दिलाकर नूर मोहम्मद को जिला मुख्यालय बुलाया।

इस पर सोमवार को नूर मोहम्मद जिला मुख्यालय पहुंचे जहां पर जिलाधिकारी की ओर से आयुष्मान योजना के तहत इलाज कराने का भरोसा दिलाया गया वही। खीरी सांसद अजय मिश्र टेनी ने भी प्रधानमंत्री राहत कोष से सहायता दिलाने के लिए पत्र लिख दिया है। इसके साथ करीब करीब तीस हजार  रूपये की नगद आर्थिक सहायता भी मिल चुकी है। इससे मिस्टर के समुचित इलाज की उम्मीद जाग उठी है। वहीं इसकी मुहिम चलाने वालों की कस्बे में प्रशंसा की जा रही है।

pnn24.in

Recent Posts

जम्मू कश्मीर के कटरा में बन रहे रोपवे के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन हुआ उग्र, पथराव में एसएचओ हुवे घायल

निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…

34 mins ago

मणिपुर हिंसा: केंद्र सरकार ने टेलीकाम कंपनियों को 5 साल का कॉल डाटा सुरक्षित रखने का दिया निर्देश

ईदुल अमीन डेस्क: केंद्र ने हिंसा प्रभावित मणिपुर में दूरसंचार ऑपरेटरों को नागरिकों के सभी कॉल…

1 hour ago

संभल पर बोले अखिलेश यादव ‘हजारो बेकसूरों को झूठे मुक़दमे में फंसाया गया है’

शफी उस्मानी डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

2 hours ago