रतन
सोनौली. भारत से नेपाल जाने वाले मालवाहक ट्रकों के कटिंग के खेल में धन उगाही को लेकर सोनौली कोतवाली के एक चर्चित सिपाही अपने ही दारोगा से तनातनी पर उतारु हो गया। घट़ना शुक्रवार की देर रात करीब साढ़े दस बजे सोनौली कोतवाली के पास की है। मामला मारपीट तक पहुंचता कि उसके पहले एक अन्य सब इंस्पेक्टर ने बीच बचाव कर मामला सुलझा लिया।
अभी यह मामला चल ही रहा था कि नौतनवा सोनौली बाईपास कुनसेखा मोड़ पर ट्रकों की कटिंग से पैसा वसूलने को लेकर सिपाही और वाहन चालको में भिड़ंत हो गया। ट्रक चालक और मालिकों ने रात में जमकर हंगामा मचाया। इस मामले में पुलिस ने एक युवक को अपने हिरासत में ले रखा है।
बताया गया है कि शुक्रवार की देर रात ट्रकों की कटिंग को खेल को लेकर कुनसेरवा चौराहे पर पैसे के लेन देन के मामले में ट्रक मालिक और सिपाहियों के बीच विवाद हो गया। स्थिति और बिगड़ती इसके पहले पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर मामले को रफा-दफा कर दिया।
बता दें कि इस समय सोनौली बार्डर से लेकर करीब दस किमी0 तक नेपाल जाने वाले मालवाहक ट्रकों की लंबी लाइन लगी हुई है। और नौतनवा सोनौली पुलिस ट्रको को लाइन से तोड़ कर उनसे वसूली में व्यस्त है। पुलिस के खुलेआम इस धनउगाही, वाहनो से रास्ता जाम को लेकर स्थानीय, नागरिको व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त है जो कभी भी भड़क सकता है।
इस संबंध में सीओ डा. धर्मेंद्र कुमार यादव का कहना है कि शुक्रवार की सोनौली व कुनसेरवा में पुलिस कर्मियों व लोगों से विवाद की सूचना मिली है। मामले की जांच बैठ़ा दी गई है। दोषी बख्शे नहीं जायेंगे। वही क्षेत्राअधिकारी नौतनवा के आदेशो के बाद भी छपवा चौकी के सिपाही और चौकी प्रभारी कभी भी मौका मिल रहा है। 1500 सौ रुपाया टको से लेकर कटिग करा कर नौतनवा कस्बे से कुमसेरवा चौराहे तक टको को भेज रहे है। गुन्डो के साथ पुलिस भी उनका साथ दे रही है। कटिग कराने वालो की संख्या 15,से 20 है। टको को चलान करने के बजाय नौतनवा और सोनौली पुलिस गुन्डो का साथ दे रही। लाईन काट कर भगने वाले टको को चलान और सीज करने का आदेश क्षेत्राअधिकारी नौतनवा का कोई भी नही मान रहा है। जिससे जाम की स्तिथ और गुन्डो का मनोबल बढ रहा है।
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…