हरिशंकर सोनी
सुलतानपुर। पुजारी हत्याकाण्ड व दहेज हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर सीजेएम की अदालत में पेश किया गया। दोनों आरोपियों की रिमाण्ड स्वीकृत कर सीजेएम आशारानी सिंह ने उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया है।
पहला मामला कोतवाली नगर क्षेत्र के पयागीपुर स्थित पहलवानवीर बाबा मन्दिर से जुड़ा है। जहां पर बीते 13 अगस्त को पुजारी श्यामलाल उपाध्याय की अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी। मामले में मृतक पुजारी के भाई बसन्तलाल उपाध्याय निवासी अद्दोपुर थाना सुजानगंज, जौनपुर ने लाल बहादुर निवासी बधुआ खुर्द थाना धम्मौर के खिलाफ हत्या की आशंका जताते हुए मुकदमा दर्ज कराया। तफ्तीश के दौरान पुलिस ने आरोपी संदीप यादव उर्फ सोनू निवासी नरायनपुर समेत अन्य का नाम प्रकाश में लाया। पुलिस ने आरोपी सोनू उर्फ संदीप को हत्या से जुड़े सामानों के साथ गिरफ्तार कर सीजेएम की अदालत में पेश किया। हत्या के पीछे लूट की वजह सामने आयी। मामले में अदालत ने आरोपी सोनू की रिमाण्ड स्वीकृत कर जेल भेजने का आदेश दिया।
दूसरा मामला बल्दीराय थाना क्षेत्र के इसौली से जुड़ा है। जहां के रहने वाले शक्ति प्रसाद, सतीश व राहुल के खिलाफ अभियोगी हीरालाल निवासी गूगेमऊ-जगदीशपुर ने अपनी पुत्री अमरावती की दहेज की मांग न पूरी कर पाने के चलते दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। मामले में आरोपी पति शक्ति प्रसाद को गिरफ्तार कर सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। जिसे अदालत ने जेल भेजने का आदेश दिया है।
मो0 कुमेल डेस्क: ज्ञानवापी मस्जिद के मुताल्लिक एक फैसले में पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड के…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के शिवपुरी ज़िले में 26 नवंबर को एक दलित युवक…
तारिक आज़मी डेस्क: पहले ज्ञानवापी मस्जिद, फिर मथुरा शाही ईदगाह और इसके बाद संभल के…
संजय ठाकुर आजमगढ़: ऑनलाइन बेटिंग एप के ज़रिये अधिक पैसा कमाने का लालच देकर लोगो…
आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…
माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…