Categories: UP

सुल्तानपुर – कब आखिर खाली होगा यह अवैध अतिक्रमण, कब अधिकारियो के आदेश का होगा अनुपालन ?

हरिशंकर सोनी

सुलतानपुर. कादीपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम किशुन दास पुर थाना कोतवाली कादीपुर के ग्राम प्रधान अन्जू मिश्रा ने उपजिलाधिकारी से गुहार लगाया था कि कुछ लोगो ने सार्वजनिक मार्ग अवरुद्ध कर लिया है और नाली पाटकर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है. इस प्रकरण में एसडीएम के आदेश के बावजूद भी कादीपुर कोतवाली की पुलिस मार्ग को खाली करवाने की जहमत नहीं उठाई जिसकी शिकायत प्रधान ने बीडीओ से लेकर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को भी मामले की जानकारी दिया, जानकारी होने के बाद भी पुलिस ने पहुंचकर मार्ग को खाली करवाना मुनासिब नहीं समझा

इस प्रकरण के संज्ञान में आते ही सीओ डीपी शुक्ला की फटकार के बाद हरकत में आई कादीपुर कोतवाली की पुलिस ने हरीश मौर्या पुत्र रामकेवल मौर्या राजेश पुत्र रामकेवल को मौके पर बुलाकर थाने में बैठाया. अब सवाल यह उठता है कि जब 1 ग्राम प्रधान की शिकायत को नजरअंदाज कादीपुर की पुलिस कर रही है तो आम जनमानस का क्या हाल होगा  जबकि उस मार्ग से गांव के सैकड़ों लोगों का आवागमन बाधित रहता है देखना यह होगा कि कब कादीपुर कोतवाली की पुलिस मौके पर जाकर मार्ग पर हुए अतिक्रमण को खाली करवाती है जब इस संबंध में बीडीओ से पूछा गया तो उन्होंने कहाकि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है और जब इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक से पूछा गया तो प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि 2 लड़कों को पूछताछ हेतु लाया गया है और यथाशीघ्र मार्गो को खाली करवा दिया जाएगा

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

14 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

17 hours ago