हरिशंकर सोनी
सुल्तानपुर. लम्भुआ तहसील क्षेत्र के हरिहरपुर गांव के श्रीरामपुर चौराहा स्थित बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक की शाखा से दिनदहाड़े दो अपाचे सवार पांच बदमाशों ने परिसर मे घुसकर मारपीट की तथा बैंक कर्मियों पर तमंचा सटाकर लगभग साढे आठ लाख रूपए लूट ले गए। इस घटना से क्षेत्र में दहशत व्याप्त है। घटना की सूचना पर पहुंचे फैजाबाद डीआईजी ओंकार सिंह ने घटनास्थल का मुआयना किया और बैंक में मौजूद बैंक कर्मियों व अधिकारियों से पूछताछ की।उन्होंने आपराधिक घटना को स्वीकार करते हुए कहा कि 24 घंटे के अंतराल में यह लूट की दूसरी घटना है। कुछ जानकारियां मिली हैं। सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है और फॉरेंसिक लैब की टीम व एसओजी लगी हुई हैं। शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
घटना की जानकारी मिलते के साथ ही मौके पर पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स, सीओ लम्भुआ दलबीर सिंह,कोतवाल लम्भुआ आशुतोष मिश्रा व विधि विज्ञान प्रयोगशाला सुलतानपुर के अधिकारियों समेत तमाम पुलिसकर्मी मौजूद रहे
बैंक में दिखी कमियां
बैंक की शाखा में सीसीटीवी कैमरा अंदर तो लगा है। जबकि बाहर एक भी कैमरा नहीं लगाया है। जिससे बदमाशों के आने जाने का पता चल सके बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक की हरिहरपुर शाखा से तीन फ्रेंचाईजी सेंटर अजीत चौरसिया, सतीश कुमार गुप्ता व सतीश कुमार दूबे चलाते हैं जिसके कारण इस ब्रांच में सोमवार को डिमांड के आधार पर पैसा मंगाया गया था.
बैंक में सुरक्षा के लिए ना तो प्राइवेट सुरक्षा गार्ड है नही कोतवाली लम्भुआ से तैनात कोई सुरक्षा गार्ड मिला है । इस संबंध में शाखा प्रबंधक आर पी सिंह ने बताया कि सुरक्षा की डिमांड विभाग से लिखा-पढ़ी में की गई है लेकिन अभी तक कोई सुरक्षा गार्ड मुहैया नहीं कराया जा सका
तारिक आज़मी डेस्क: अयोध्या की बाबरी मस्जिद उसके बाद बनारस की ज्ञानवापी मस्जिद और फिर…
निलोफर बानो डेस्क: आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल दंगाग्रस्त संभल के दौरे पर…
ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…
माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…
संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…