Categories: Gaziabad

महर्षि वाल्मीकि प्रकटोत्सव के मौके पर जनप्रतिनिधियों ने लिया बढ़चढ़कर भाग

सरताज खान

संवाददाता लोनी बुधवार के दिन क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर देर शाम तक धूम-धाम के साथ मनाई गई भगवान महर्षि बाल्मीकि प्रकटोत्सव के अवसर पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने भी खूब बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी निभाई। इस दौरान जहां आयजको द्वारा शोभायात्रा निकाली गई वहीं कई स्थानों पर सभाएं व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।
क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर मनाई गई भगवान महर्षि बाल्मीकि प्रकटोत्सव की उक्त कड़ी में लोनी मैन बाजार, रामलीला मैदान पर आयोजित कार्यक्रम में  नगर पालिका चेयरमैन श्रीमती रंजीता धामा व पूर्व चेयरमैन मनोज धामा ने वहां आयोजकों द्वारा बतौर मुख्य अतिथि बुलाई गई कर्मचारियों की मसीहा मंजू दिलेर के साथ संयुक्त रूप से मिलकर कार्यक्रम स्थल से निकलने वाली शोभायात्रा का रिबन काटते हुए उसका शुभारंभ किया। जिसमें अनेक मनमोहक झांकियां व बैंड-बाजे शामिल थे। इससे पूर्व वहा एक सभा का आयोजन हुआ। इस दौरान नगर पालिका चेयरमैन ने सभी को भगवान महर्षि बाल्मीकि प्रकटोत्सव दिवस की शुभकामनाएं देते हुए महर्षि बाल्मीकि जी जीवन चरित्र के प्रेरणादायी प्रसंग सुनाए। जहां कलाकारों ने अनेक आकर्षक झांकियों की प्रस्तुति पेश कर खूब वाह-वही लूटी।
हिमांशु लोहरा द्वारा आयोजित उक्त कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सभी अतिथियों का फूल-मालाओं के साथ स्वागत किया। जहां मुख्य रूप से समाजसेवी मुरारीलाल लोहरा, सतपाल शर्मा, अजय, प्रदीप टाक, जोंटी वाल्मीकि, विजय भारती, देवेंद्र ढाका व व्यापार मंडल अध्यक्ष रतन सिंह भाटी के अलावा सैकड़ों की तादाद में महिला व पुरूष उपस्थित रहे।
उक्त कार्यक्रम में भाग लेने के बाद नगर पालिका चेयरमैन व पूर्व चेयरमैन ने महामाया कुंज कॉलोनी में आयोजित भंडारे में शिरकत की। इसके उपरांत उन्होंने अलग-अलग दो स्थानों पर अंबेडकर कॉलोनी व नाईपुरा कॉलोनी में पहुंचकर वहां से निकलने वाली शोभायात्राओं का फीता काटकर शुभारंभ किया।

दूसरी और बाल्मीकि समाज द्वारा लोनी की अन्य कई कालोनियों में अनेक सुंदर झांकियों व बैंड- बाजों के साथ शोभा यात्रा निकाली गई। राजीव गार्डन 100 फुटा मार्ग से निकाली गई शोभायात्रा का शुभारंभ बसपा के मेरठ मंडल कोऑर्डिनेटर ईश्वर माली के कर कमलों द्वारा फीता काटकर किया गया। मुख्य मार्गो से होकर जाने वाली शोभायात्रा का समापन वाल्मीकि आश्रम में किया गया। यहां से मावी ने सीधे रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचकर वहां अपनी उपस्थित दर्ज कराई। इसके बाद वह संगम विहार, राजीव गार्डन कॉलोनी में महर्षि वाल्मीकि आश्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। जहां सत्संग में उपस्थित महर्षि के अनुयायियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि महर्षिजी ने आदि काव्य रामायण की रचना न की होती तो मर्यादा पुरुषोत्तम राम चरित्र व जीवन को दुनिया के लोग नहीं जान पाते। शास्त्र कहते हैं कि वह आदि कवि थे, उन्हें दिव्य ज्ञान था जिन्हें वह शत-शत प्रणाम करते हैं। इस दौरान वहां मुख्य रूप से स्वामी विवेक नाथ, बिल्लू बाल्मीकि, राहुल वाल्मिकी,  सुनील, बिट्टू बाल्मीकि, पंकज बाल्मीकि, इकबाल,  राजेंद्र, सचिन, कुलदीप व शिवकुमार आदि के अलावा अनेक नागरिक उपस्थित रहे।

सुरक्षा व्यवस्था के रहे खास इंतजाम

अति संवेदनशील क्षेत्र होने के नाते कोई असामाजिक तत्व किसी अप्रिय घटना को अंजाम न दे सके। इसके मद्देनजर वहां कार्यक्रमों के दौरान पुलिस-प्रशासन द्वारा अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया था। जहा देर शाम तक आयोजित रहे कार्यक्रमों के दौरान अधिकारी स्वयं अपनी पैनी नजर बनाये हुए थे।

अलग ही अंदाज में हुआ स्वागत

उक्त कार्यक्रमो के दौरान आयोजकों द्वारा बुलाए गए सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। मगर इस दौरान सबकी नजर हीरो होंडा शोरूम के स्वामी व स्वर्गीय श्रीमती राजमती मेमोरियल ट्रस्ट अध्यक्ष  समाजसेवी अजय गर्ग पर बनी रही। निशुल्क एंबुलेंस सेवा देने, अपाहिजो को व्हील चेयर वितरण करने व गौशाला स्थापित करने जैसे महान कार्य करने वाले गर्ग सदैव जनहित के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना नहीं भूलते हैं। यही कारण है कि समाज चहिते अजय गर्ग का फूल-मालाओ व पगड़ी के साथ एक अलग ही अंदाज में स्वागत किया गया। जहां अपने स्वागत में उन्होंने खूब तालिया बटोरी।

aftab farooqui

Recent Posts

बिना शर्त ज़मानत पर रिहा हुवे बेउर जेल से प्रशांत किशोर

अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…

2 days ago

बीजापुर में संदिग्ध माओवादी हमले में 9 सुरक्षाबलों के जवान हुए शहीद

ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…

2 days ago

भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर रो पड़ी दिल्ली की सीएम आतिशी

आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…

2 days ago

प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से किया इंकार, प्रशांत किशोर के वकील ने कहा ‘लिख कर देना यानि मान लेना कि हमने अपराध किया है’

अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…

2 days ago

तमिलनाडु के राज्यपाल ने विधानसभा में संविधान और राष्ट्रगान के अपमान का लगाया आरोप

मो0 कुमेल डेस्क: सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल और सत्ता पक्ष…

2 days ago

पत्रकार मुकेश चंद्रकार हत्याकांड में मुख्य अभियुक्त सुरेश चढ़ा एसआईटी के हत्थे, हो सकता है बड़ा खुलासा

सबा अंसारी डेस्क: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य अभियुक्त सुरेश चंद्राकर को छत्तीसगढ़…

2 days ago