Categories: UP

दिनदहाड़े बाइक और नकदी लूटी

 

अजीम कुरैशी

बिजनोर जनपद के नूरपुर में शुक्रवार शाम करीब 3:00 बजे शिवाला कला के ग्राम अलाउद्दीन पुर निवासी कामेद्र सिंह 24 वर्ष पुत्र रामसिंह नूरपुर अपने गांव वापस जा रहा था जब
वह लेंडर पुर से सुनगड़ लिंक मार्ग पहुंचा तो पीछे से बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों नै तमनचो से आतंकित करते हुए उसे रोक लिया बदमाश दवा विक्रेता की कमेंद्र की बाइक ₹17000 की नगदी दवाइयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए जबकि अपनी बाइक घटनास्थल पर ही छोड़ गए मौके पर पहुंची शिवाला कला और नूरपुर पुलिस ने नूरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाय वही नूरपुर थानाध्यक्ष ने कहा कि छोड़ी गई बाइक में पंचर पाया गया है जाचं की जा रही है

aftab farooqui

Recent Posts