अंजनी रॉय
बलिया ।। अमरनाथ मिश्र पीजी कालेज दुबे छपरा में मंगलवार को छात्रसंघ चुनाव के कुल पांच पदों के लिए 11 प्रत्याशियों ने चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच छात्रों ने नामांकन किया। चुनाव अधिकारी डॉ. संजय मिश्रा ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए पाँच, महामंत्री पद पर दो, उपाध्यक्ष पद को दो प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं कला संकाय के लिए एक व पुस्तकालय मंत्री पर भी एकमात्र प्रत्याशी ने पर्चा दाखिल किया। जिससे कला संकाय प्रतिनिधि व पुस्तकालय मंत्री दोनों पदों पर एक-एक प्रत्याशी होने के कारण इनका निर्विरोध निर्वाचित घोषित होना तय है। नामांकन के लिए जुलूस की शक्ल में पहुंचे प्रत्याशियों को कालेज के बाहर ही रोक दिया गया। कालेज में प्रत्याशी के साथ सिर्फ प्रस्तावक ही अंदर गया। नामांकन में होने वाली छात्रों की भीड़ को देखते हुए कालेज पर पर्याप्त संख्या में पुलिस के अधिकारी व जवान मौजूद थे। इस दौरान प्रत्याशियों ने पूरी जोश के साथ अपनी ताकत दिखाई। नामांकन के समय एसडीएम लाल बाबू दुबे, क्षेत्राधिकारी उमेश कुमार यादव, बैरिया तहसीलदार गुलाब चंद्रा बैरिया कोतवाल गगन राज सिंह, हल्दी एसओ विनीत मोहन पाठक , रेवती एसो आदि पूरी तत्परता से लगे रहे। इसके अलावा पुलिस व पीएसी के जवान भी मौजूद थे। पीजी कालेज में छात्रसंघ के कुल पांच पदों के लिए 01 अक्टूबर को मतदान होगा। मतदान के तुरंत बाद मतगणना व निर्वाचित छात्रसंघ पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण कराया जाएगा। इस मौके पर प्राचार्य डॉ. गौरीशंकर द्विवेदी, डॉ. गणेश पाठक, सहायक चुनाव अधिकारी डॉ. भगवान जी चौबे, डॉ. विवेक कुमार मिश्र, डॉ. श्याम बिहारी श्रीवास्तव, डॉ सुनील ओझा, डॉ. शिवेश राय,डॉ भूपेंद्र सिंह,नागेंद्र तिवारी . परमानंद पांडेय, संतोष मिश्रा, ओम प्रकाश सिंह, आदि मौजूद रहे और सभी आगंतुकों के प्रति डा. गणेश पाठक ने आभार प्रकट किया।
*अध्यक्ष पद केलिए*
1- बीरबल यादव 2- यीशु कुमार सिंह 3- पीयूष कुमार पांडेय 4- राहुल कुमार यादव 5-विशाल कुमार यादव
उपाध्यक्ष पद केलिए 1- विवेक कुमार सिंह 2- सोनी कुमार यादव
महामंत्री पद केलिए 1- राहुल कुमार मिश्र 2- राजा जी साह
कला संकाय प्रतिनिधि पद केलिए बबलू ठाकुर (निर्विरोध)
पुस्तकालय मंत्री पद केलिए कुंदन कुमार सिंह
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…