प्रदीप दुबे विक्की
भदोही।औराई से भोदोही फोर लेन मार्ग निर्माण अब तक सपा सरकार होती तो बन कर तैयार होता जनता लाभान्वित होती।लेकिन वर्तमान भाजपा सरकार में बैठे नीजी स्वार्थ व सत्ता सुख में लीन मंत्री व जनप्रतिनिधि को गरीबों का दर्द दिखाई ही नही देता।सपा के वरिष्ठ नेता पूर्व सपा सरकार में विधायक रहे जाहिद बेग ने कहां कि भदोही मीरजापुर की खस्ताहाली की सुधि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ली थी।निर्माण कार्य के लिए 100 करोड़ अवमुक्त भी हो चूका था।तीव्रगति से कार्य प्रारम्भ हुआ लेकिन 2017 विस चुनाव में सत्ता परिवर्तन में कार्य अवरुद्ध हो गया इतना ही नही पूर्व सपा सरकार के समय का 54 करोड़ वापस भी चला गया।जबकि अगस्त तक कार्य पूरा होना था।लेकिन सत्ता परिवर्तन के बाद कार्य अवरुद्ध हो गया।अभी जुलाई में वही 54 करोड़ अवमुक्त हुआ लेकिन विडम्बना देखिये सत्तासुख में लीन जनप्रतिनिधियों को जानकारी भी दुरुस्त नही है।तीन माह बाद जानकारी हो रही है।जनता व्यथित हो गई है। पछतावा महशूस कर रही है।जनता एक वर्ष से औराई मार्ग के क्षतिग्रस्त हालात के चलते कठिनाईया व दुर्घटनाओ में हुई मौतो का हिसाब चाहती है।इसका समय आने पर जनता हिसाब लेगी।पूर्व विधायक ने कहां कि भाजपा सरकार में बैठे लोगों ने क्षेत्र के विकास के लिए कोई नया कार्य किया हो तो बताएं हालाकि ऐसे लोगो से जनता की उम्मीद ही टूट चुंकी है।जिसे जुलाई का धनअवमुक्त अब पता चला हो।वह विकास कार्यो को लेकर कितना गम्भीर होगा अंदाजा सहज लगाया जा सकता है।जनता समझ चूकी है सपा के कार्यो को गिनाने से जनता माफ नही करेंगी।एक सवाल के जवाब में कहां कि पूर्व सपा सरकार में अनगिनत जनहित के कार्य जो अधुरे रह गये सभी अवरुद्ध है।अन्यथा भदोही की सूरत ही कुछ और होती।
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…
आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…
फारुख हुसैन डेस्क: 18वें प्रवासी भारतीय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में भारतीय…
आफताब फारुकी डेस्क: राजस्थान का कोटा शहर एक बार फिर कोचिंग छात्रों के सुसाइड मामले…
ईदुल अमीन डेस्क: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की नेता वृंदा करात ने कहा है कि वामपंथी…
तारिक खान डेस्क: बुधवार को तिरुपति में कई श्रद्धालु तिरुमाला हिल्स स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी…