Categories: UP

मूर्ति विसर्जन के दौरान तेज नहर के बहाव में डूबा युवक

प्रदीप दुबे विक्की

गोपीगंज(भदोही) गोपीगंज थाना अंतर्गत पश्चिम मोहाल इलाके से दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए ज्ञानपुर मार्ग स्थित शारदा सहायक नहर पुलिया पर गये युवक की मूर्ति विसर्जन के दौरान पानी में डूबने से मौत हो गई । 25 वर्षीय शशांक पांडेय ऊर्फ बाबा का शव रविवार को सुबह 7:40 बजे नहर से मल्लाहों ने बरामद किया। . बता दें कि इलाके में दुर्गा पूजन महोत्सव का आयोजन किया गया था। शनिवार को देर रात 11:30 बजे मूर्ति विसर्जन के लिए पश्चिम मोहाल से ज्ञानपुर-गोपीगंज मार्ग स्थित शारदा सहायक नहर पुलिया पर ले जाया गया। गंगा नहर में मूर्ति विसर्जन के दौरान दुर्गा प्रतिमा के एक हिस्से की चपेट में आने से शशांक पांडेय उर्फ बाबा नहर में गिर गया । नहर के ही निकट रहने वाले बिराहिमपुर गांव निवासी शिवम यादव (18 वर्ष)ने जब उसे तेज धारा में डूबते देखा तो बचाव में वह भी नहर में कूद पड़ा। लेकिन काफी प्रयास के बाद वह बेकाबू होकर बाहर निकल आया ।लोगों ने मामले की सूचना गोपीगंज पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड के जवानों द्वारा किए गए सारे प्रयास भी असफल रहे ,तो रात 1:00 बजे के बाद 6 गोताखोरों में भोला निषाद, राकेश निषाद, रामखेलावन निषाद (सभी रामपुर गंगा घाट) एवं तीन अन्य मल्लाहों में सुजीत कुमार, विकास कुमार, रमेश मल्लाह (तीनों गुलौरी घाट)शव को जाल डाल कर खोजबीन करना शुरू किए।अन्तत:6 घंटे के अथक प्रयास के बाद शव को प्रात:7:30 बजे मल्लाहों ने बरामद कर लिया। बताया जाता है की नहर के पास यदा कदा हादसे होते रहते हैं ,लेकिन शिकायत के बाद भी प्रशासन ने अभी तक कोई इंतजाम नहीं किया है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

aftab farooqui

Recent Posts

खिचड़ी पर तारिक आज़मी की मोरबतियाँ: बनारस और बनारसियत को आज एक लफ्ज़ की कमी खल रही “भक्कटाअअअअअअअअअ”

तारिक आज़मी वाराणसी: खिचड़ी.... एक नाम सुनते के साथ ही बनारसी और बनारसियत का जज्बा दिल…

6 hours ago

दिल्ली में स्कूल उड़ाने की मिल रही धमकियों पर गर्म हुई सियासत

आदिल अहमद डेस्क: दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) मधुप तिवारी ने मंगलवार…

7 hours ago

वाराणसी: कातिल चाइनीज़ मंझे पर तेलियाबाग चौकी इंचार्ज मीनू सिंह का तगड़ा वार, 100 किलो प्रतिबंधित मंझे संग बाप बेटा गिरफ्तार

ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी की चेतगंज पुलिस को कातिल चाइनीज़ मंझे के खिलाफ एक बड़ी…

10 hours ago