रूपेंद्र भारती
मऊ :उत्तर प्रदेश सरकार की शीर्ष प्राथमिकता पर सम्पूर्ण समाधान दिवसों के माध्यम से जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के क्रम में जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु की अध्यक्षता में मधुबन तहसील दिवस सम्पन्न हुआ। जिलाधिकारी द्वारा तहसील दिवस में प्राप्त शिकायतों की समीक्षा करते हुए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि तहसील दिवस में प्राप्त आवेदन पत्रों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्धता के साथ करें, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा की दुर दराज गाॅवों से जनता बड़ी उम्मीद के साथ तहसील दिवस में अपनी समस्या लेकर आती है इस लिए उनकी समस्याओं का निस्तारण सर्वोच्य प्राथमिकता पर करें। जिलाधिकारी द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि अधिकारी शिकायत के निस्तारण के बाद शिकायतकर्ता को निस्तारण के बारे में अवश्य सुचित करें।
इस अवसर पर 109 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसमें निस्तारण शून्य रहा। तहसील दिवस के अवसर पर दुलारे यादव पुत्र रामानन्द द्वारा नाबदान की नाली बनाकर सौरवाडा के सम्बन्ध में, उत्तमचन्द्र पुत्र इंगुर ग्राम बैरियाडीह द्वारा घर व खेत में हिस्से के सम्बन्ध मे, सरवन पुत्र बरसानी ग्राम लघुवाई द्वारा हिस्सा दिलाने के सम्बन्ध में, परदेशी पुत्र दुर्जन ग्राम दवारी द्वारा अवैध कब्जा के सम्बन्ध में, कृपाशंकर पुत्र सदानन्द द्वारा खतौनी के सम्बन्ध में, दिनेश कुमार पुत्र रामदेव ग्राम दुवारी द्वारा पैमाइस के सम्बन्ध में सुतीश कुमार पुत्र विन्दा ग्राम किशुनपुर द्वारा अवैध कब्जा के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया।
उक्त अवसर पर रामबचन पुत्र भुनेश्वर ग्राम-बस्ती मु0 जलौली थाना एवं तहसील मधुबन द्वारा ग्रामसभा सराय मेवागिरी के ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा शौचालय बनाने के लिए दो हजार रूपया मांगा जा रहा है और गाॅव में जिन लोगो को शौचालय दिया गया है उन लोगो से दो-दो हजार रूपया वसूला गया है के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया जिसपर जिलाधिकारी द्वारा इसकी जाॅच कराकर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ललित कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, उप कृषि निदेशक, परियोजना निदेशक, जिला विद्यालय निरीक्षक, नगर क्षेत्राधिकारी, उप जिलाधिकारी मधुबन, तहसीलदार मधुबन सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…