फारूक हुसैन
लखीमपुर खीरी न्यूज़
अपने दिल के टुकड़े को गोद में उठाए जिला अस्पताल में इधर उधर भटक रहे बाप का कलेजा किस तरह फटा जा रहा होगा इसका अंदाजा आप खुद आपके सामने टीवी स्क्रीन पर फ्लैश हो रही। तस्वीरों को देख कर खुद अंदाजा लगा सकते हैं पिता की बाहों में झूल रहे इस मासूम को किसी संक्रमण बीमारी के चलते जिला अस्पताल में उपचार नहीं हो रहा है।बल्कि इसे उस सिस्टम ने मार मार कर बेहाल किया है जिस पर इसके जीवन को सवारने की जिम्मेदारी थी। पर हुआ कुछ इसके उलट उसी सिस्टम ने आज इस के भविष्य को अंधकार में ढकेल दिया जी हां लखीमपुर खीरी में यदि आप अपने बच्चे को अच्छी शिक्षा देने की नियत से किसी प्राइवेट विद्यालय में दाखिला दिलाने जा रहे हैं तो सावधान हो जाइए यहां तैनात शिक्षक आप के मासूम को पीट-पीटकर कभी भी घायल कर सकते ताजा मामला ऑक्सफोर्ड स्कूल जोधपुर का है जहां एक शिक्षक ने बच्चे की इस कदर बेरहमी से पिटाई की जिससे बच्चे के शरीर पर जख्म हुए तो ही साथ ही बच्चा इतना डर गया कि आज उसे कोई छूता है तो कहता है मुझे मत मारो मुझे मत मारो ऐसा मासूम की आवाज सुन किसी का दिल भी द्रवित हो सकता है।
आपको बता दें थाना फूलबेहड़ क्षेत्र के ग्राम मालपुर के समीप स्थित ऑक्सफोर्ड स्कूल में एक शिक्षक ने छात्र की उस वक्त जमकर पिटाई कर दी जब छात्र प्रार्थना खत्म होने के बाद तुरंत क्लासरूम को चला गया। महज इतने कसूर के चलते शिक्षक का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया और उसने छात्र को क्लासरूम से बुलवा कर बाहर टंकी के पास बेरहमी से पिटाई कर दी शिक्षक द्वारा की गई पिटाई से छात्र बेहोश हो गया सूचना पर पहुंचे परिजन अपने मासूम को लेकर घर आए जहां पर पहले तो छात्र का प्राथमिक उपचार कराया गया लेकिन हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया परिजन छात्र को जिला अस्पताल लेकर आए जहां धरती के भगवान ने फिर एक बार संवेदनहीनता की मिसाल पेश करते हुए छात्र को या कहकर घंटो तक भर्ती नहीं किया कि मामला पुलिस केस है जब पुलिस जिला अस्पताल पहुंची तो शिक्षकों ने छात्र को भर्ती किया और उपचार जारी किया आपको यह भी बता दें कि छात्र इतना डरा हुआ है कि जब कोई उसे छूने की कोशिश करता है तो वह सिर्फ यही चिल्लाता है मुझे मत मारो मुझे मत मारो छात्र की ऐसी चीख पुकार सुनकर जिला अस्पताल में मरीज और तीमारदार ओं की आँखें भी नम हो जाती हैं वहीं छात्र के मां बाप ने बताया कि उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दे दी है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है जबकि जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर का कहना है कि छात्र बहुत ही डरा हुआ है इसके चलते उसे भर्ती कर लिया गया है और उपचार किया जा रहा है फिलहाल प्राइवेट विद्यालयों सरकार का अंकुश नजर नहीं आ रहा है विद्यालय के मालिक फीस के रूप में मोटी रकम वसूलते हैं और छात्रों के साथ इस तरीके की घटनाएं आम होती जा रही हैं ऐसे में सवाल है कि कैसे पढ़ेगा इंडिया और कैसे बढ़ेगा इंडिया बहरहाल लखीमपुर खीरी में प्राइवेट विद्यालय की मनमानी जारी है और अधिकारी खामोश है।
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…