Categories: UP

दहशत फैलाने वाले दो इनामी अभियुक्त गिरफ्तार

हरि शंकर सोनी

क्षेत्र में वर्चस्व के लिए क्राइम कर रहे इनामी अभियुक्तों पर है कई संगीन मुकद्दमे

(सुल्तानपुर)सुलतानपुर पुलिस द्वारा 25000-25000 हजार के दो हिस्ट्रीशीटर इनामिया अपराधी गिरफ्तार किये गए हैं।
थाना कादीपुर में दस दिन पूर्व दिनांक 17/10/18 को हुय़ी घटना के सम्बन्ध में मुडिला चौराहे के पास अंकित मोदववाल को दो अज्ञात मोटर साइकिल सवार पांच अभियुक्तों ने गोली मार दी गयी थी। जिस सम्बन्ध में थाना कादीपुर में मु0अ0सं0 379/18 धारा 307 पंजीकृत किया गया था। उक्त घटना के अनावरण के लिए पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने क्षेत्राधिकारी कादीपुर व थानध्य़क्ष कादीपुर को तत्काल अनावरण के निर्देश दिए थे ।विवेचना के दौरान अभियुक्त चन्द्रशेखर सिंह उर्फ छोटू पुत्र रवीन्द्र सिंह निवासी बारीहमीदपुर थाना दोस्तपुर सुलतानपुर 2. प्रवेश सिंह पुत्र रवीन्द्र सिंह निवासी बारीहमीदपुर थाना दोस्तपुर सुलतानपुर 3.विनय गोसाई पुत्र पंहुडी निवासी माना दोसतपुर 4. संदीप पाण्डेय पुत्र देवेन्द्र निवासी उदरी थाना अखण्डनगर सुलतानपुर 5.अमित सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी मैरीरंजीत थाना जयसिंहपुर सुलतानपुर प्रकाश में आये थें ।जिसमें अभियुक्त चन्द्रशेखर सिंह, प्रवेश सिंह हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। जिसका एक लम्बा अपराधिक इतिहास भी है ।जो आय दिन क्षेत्र में वर्चश्व बनाने के उद्देश्य से गुंडागर्दी घटनाए करते है ।उक्त घटना में भी इन लोगो द्वारा क्षेत्र में अपना वर्चश्व व दबगई दिखाने के लिए मुडिला चौराहे पर गोलीबारी की थी ।जिसमें अंकित मोदनवाल को जाघ में गोली लग गयी थी ।जिसमें घटना में सम्लित अभियुक्त चन्द्रशेखर उर्फ छोटू व प्रवेश सिहं अभियुक्तो के गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर पुलिस टीमो का का गठन करते हुए अभियुक्तो पर 25000 हजार का ईनाम घोषित किया गया था ।
आज दिनांक 25/10/18 को मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी कादीपुर अरविन्द पाण्डेय मय फोर्स व स्वाट टीम प्रभारी द्वारा अभियुक्त चन्द्रशेखर उर्फ छोटू व प्रवेश सिहं को मजिगवां नहर पुल के पास मय मोटर साइकिल सफेद आपाची जिसका नम्बर यूपी 44 ए●एम 5753 के साथ समय करीब 10.30 पर गिरफ्तार किया गया ।जामा तलाशी के दौरान अभियुक्त चन्द्रशेखर उर्फ छोटू के कब्जे से एक अदद पिस्टल 32बोर मय दो कारतूस बरामद हुआ ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
1. चन्द्रशेखर सिंह उर्फ छोटू पुत्र रवीन्द्र सिंह निवासी बारीहमीदपुर थाना दोस्तपुर सुलतानपुर
2. प्रवेश सिंह पुत्र रवीन्द्र सिंह निवासी बारीहमीदपुर थाना दोस्तपुर सुलतानपुर
बरामदगी- 01 अदद पिस्टल 32बोर मय 02 जिन्दा कारतूस ( अभियुक्त चन्द्रशेखर उर्फ छोटू से बरामद हुआ)
2.01 मोटर साइकिल सफेद आपाची जिसका नम्बर यूपी 44 ए एम 5753
पुलिस टीम
1. अरविन्द पाण्डेय थानाध्यक्ष कादीपुर सुलतानपुर
2. रतन शर्मा स्वाट टीम प्रभारी सुलतानपुर
3. उ0नि0 अमरेन्द्र सिंह थाना कादीपुर सुलतानपुर
4. उ0नि0 अनूप सिंह स्वाट टीम सुलतानपुर
5. का0 सुशील कुमार
6. का0 अमित कुमार
7.का0 निर्भय सिंह स्वाट टीम
8. का0 तेजभान स्वाट टीम

अभियुक्त प्रवेश का अपराधिक इतिहास0
1.मु0अ0सं0-367/07 धारा 307,504,120बी भा0द0वि0 थाना दोस्तपुर सुलतानपुर थाना दोस्तपुर सुलतानपुर
2. मु0अ0सं0 22/01 धारा 435 भा0द0वि0 व 3(1) यूपी गैगस्टर अधिनियम थाना दोस्तपुर सुलतानपुर
3. मु0अ0सं0-207/92 धारा 323,324,504,506,307 भा0द0वि0 थाना दोस्तपुर सुलतानपुर
4. मु0अ0सं0-374/07 धारा 3/25 आर्मस एक्ट थाना दोस्तपुर सुलतानपुर
5. मु0अ0सं0-82/17 धारा 147,148,436,452,427,504,506 थाना दोस्तपुर सुलतानपुर
6. मु0अ0सं0-206/07 धारा 401 भा0द0वि0 थाना मोतिगरपुर सुलतानपुर
7. मु0अ0सं0-207/07 धारा 3/25 आर्मस एक्ट थाना मोतिगरपुर सुलतानपुर
8. मु0अ0सं0-413/03 धारा 406 भा0द0वि0 थाना सिगरा वाराणसी

अभियुक्त चन्द्रशेखर उर्फ छोटू का अपराधिक इतिहास

1.367/07 धारा 307,504 भा0द0वि0 थाना दोस्तपुर सुलतानपुर थाना दोस्तपुर सुलतानपुर
2.मु0अ0सं0 279/09 धारा 379,411
3. मु0अ0सं0 378/09 धारा 3/25 आर्मस एक्ट थाना दोस्तपुर सुलतानपुर
4. मु0अ0सं0 206/07 धारा 401 भा0द0वि0 थाना मोतिगरपुर सुलतानपुर
5. मु0अ0सं0 208/07 धारा 3/25 आर्मस एक्ट थाना मोतिगरपुर सुलतानपुर
6. मु0अ0सं0-339/05 धारा धारा 3/25 आर्मस एक्ट थाना कोतवाली नगर सुलतानपुर
7.मु0अ0सं0-119/10 धारा 379 भा0द0वि0 थाना बदलापुर जौनपुर
8. मु0अ0सं0- 156/10 धारा 356,379भ0द0वि0 थाना महराजगंज जौनपुर
9. मु0अ0सं.- 213/10 धारा 394,307 भ0द0वि0 थाना मछलीशहर जौनपुर

aftab farooqui

Recent Posts

राजस्थान के कोटा में 2 कोचिंग छात्रो की मौत, पुलिस ने बताया आत्महत्या

आफताब फारुकी डेस्क: राजस्थान का कोटा शहर एक बार फिर कोचिंग छात्रों के सुसाइड मामले…

29 seconds ago

एमसीपी नेता वृंदा करात ने कहा ‘वामपंथी पार्टियाँ दिल्ली की 6 सीटो पर लड़ेगी चुनाव’

ईदुल अमीन डेस्क: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की नेता वृंदा करात ने कहा है कि वामपंथी…

17 mins ago

तिरुपति भगदड़ मामले पर बोले फारुख अब्दुल्लाह ‘सरकार को सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम करने चाहिए’

तारिक खान डेस्क: बुधवार को तिरुपति में कई श्रद्धालु तिरुमाला हिल्स स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी…

2 hours ago

अब अलीगढ की जामा मस्जिद को हिन्दू किला होने का किया गया दावा, याचिका हुई दाखिल

तारिक खान डेस्क: जहां एक तरफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देश में किसी…

21 hours ago