हरिशंकर सोनी \
अयोध्या : राम मंदिर मुद्दे पर भाजपा अब बुरी फंसती दिखाई दे रही है. इस मुद्दे को लेकर अनशन पर बैठे महंत परमहंस दास को अब किन्नरों का भी समर्थन प्राप्त होने लगा है. तपस्वी छावनी के महंत परमहंस दास एक अक्टूबर से आमरण अनशन पर हैं, जिसकी वजह से उनकी सेहत में गिरावट दर्ज की जाने लगी है। उनका वजन कम होने लगा है। श्रीराम अस्पताल के सीएमएस डॉ. अनिल कुमार ने आज बताया, ‘महंतजी का वजन 5 किलोग्राम कम हो गया है।
मालूम हो कि एक अक्टूबर से महंत परमहंस दास अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे हैं। वे प्रधानमंत्री मोदी के अयोध्या आने पर अड़े हैं। अब उनकी तबियत भी बिगड़ रही है लेकिन शासन-प्रशासन से कोई भी जिम्मेदार उनसे मिलने नहीं पहुंचा है। संतों ने अनशन स्थल पर ही सभा कर परमहंस के अनशन को उचित ठहराया और प्रधानमंत्री को अयोध्या बुलाने के लिए पत्र भी लिखा। अनशन पर बैठे परमहंस को समर्थन देते हुए संतों ने मांग की है कि प्रधानमंत्री मोदी अयोध्या आकर मंदिर निर्माण का आश्वासन दें।
किन्नर समाज की अध्यक्ष गुलशन बिंदु शुक्रवार सुबह लगभग दो दर्जन से ज्यादा किन्नरों के साथ अनशन कर रहे महंत परमहंस दास के पास पहुंचीं और उन्हें समर्थन दिया। उन्होंने कहा, ‘हम राम अवतारी और वंश भिखारी हैं, हम लोग मंगल मनाने और करने वाले लोग हैं।’ पीएम मोदी और सीएम योगी को चेतावनी देते हुए बिंदु ने कहा, ‘अनशन कर रहे महंत को कुछ होता है तो सरकारों को किन्नर समाज की बद्दुआएं झेलनी पड़ेंगी।’ उन्होंने सभी धर्मों के लोगों से अपील करते हुए कहा, ‘राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण हो, इसके सहयोग में सभी लोग आगे आकर एकता का परिचय दें।
क्या कहा परमहंस दास
आमरण अनशन के पांचवें दिन तपस्वी छावनी के महंत परमहंस दास ने कहा कि उनको शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के सुप्रीमो प्रवीण तोगड़िया ने समर्थन दिया है। राम काज के लिए वह साधु बने, अब उसी राम के भव्य मंदिर की मांग को लेकर अनशन पर बैठे हैं। परमहंस दास ने कहा कि राम के काम के लिए उनको अपनी जिंदगी कुर्बान करने का तनिक भी भय नहीं है। जान जाने तक वह टिके रहेंगे और आमरण अनशन चलता रहेगा। उन्होंने शुक्रवार को फिर वही मांग दोहराई कि प्रधानमंत्री मोदी अयोध्या के रामलला का दर्शन करें। महंत परमहंस दास ने कहा, ‘मोदी रामलला का दर्शन कर लेंगे और वक्त स्थिति जान लेंगे तो मंदिर का निर्माण हो जाएगा।’ वही चेतावनी देते कहा वरना पीएम मोदी कह दे हम सत्ता में है अब विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगे और हमने पहले 60 करोड़ हिन्दू की आस्था छालावा किया था और फिर 2019 में बीजेपी को परिणाम समझ आ जायेगा
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…