Categories: Crime

बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल को धमकी देने वाला सूर्य प्रकाश पुलिस हिरासत में

हरीशंकर सोनी

फैजाबाद। अयोध्या में विवादित बाबरी मस्जिद के मामले में पक्षकार इकबाल अंसारी को जान से मारने की धमकी मिली है। उनको अमेठी के एक युवक ने पत्र भेजकर जान से मारने की धमकी दी है। इसके बाद इकबाल अंसारी की सुरक्षा बढ़ाने के साथ पत्र की जांच कराई जा रही है। इसके साथ ही पत्र भेजने वाले युवक को आज अमेठी से गिरफ्तार कर लिया गया।

अमेठी के मुसाफिरखाना कोतवाली के दादरा निवासी सूर्य प्रकाश सिंह ने स्पीड पोस्ट से अयोध्या में बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी को धमकी भरा पत्र भेजा। बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी को भेजे गए पत्र में लिखा गया है कि भारत की सीमा के पार भाग जाओ। आठ पन्ने के धमकी भरा पत्र सूर्य प्रकाश सिंह ग्राम तथा पोस्ट दादरा मुसाफिरखाना जिला अमेठी ने लिखा है। इस पत्र में उसका पद श्री राम जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन का गौ सेवा वाहिनी ग्राम पोस्ट दादरा तहसील मुसाफिरखाना प्रमुख एवं प्रखंड मुसाफिरखाना गौरक्षा प्रमुख हिंदू विश्व हिंदू परिषद जिला अमेठी उत्तर प्रदेश दर्ज है। पत्र मिलते ही कल देर शाम से फैजाबाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छापेमारी शुरू की। अमेठी पुलिस ने आज सुबह आरोपी को गिरफ्तार कर फैजाबाद पुलिस को सौंप दिया है।

धमकी भरा पत्र मिलने के बाद इकबाल अंसारी की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इकबाल अंसारी की सूचना पर राम जन्मभूमि थानाध्यक्ष प्रदुम्न सिंह उनके आवास पर पहुंचे और जांच शुरू की। पत्र सूर्य प्रकाश सिंह निवासी दादरा, जिला अमेठी ने भेजा है।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

17 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

20 hours ago