Categories: Crime

बलिया : 5 दिनों से लापता व्यक्ति का कुए में मिला शव

अंजनी राय

रसड़ा (बलिया) :- शुक्रवार की सुबह में स्थानीय लोगो के द्वारा 100 नम्बर को सूचना मिली की बजाजी मुहल्ला (बल्लम दास का मन्दिर के पास) कूए मे एक अज्ञात शव है । इस सूचना पर क्षेत्राधिकारी रसड़ा महोदय, प्रभारी निरीक्षक रसड़ा अपने पुलिस टीम के साथ, फायर ब्रिगेड व नगर निगम के कर्मचारीगणो के साथ मौके पर पहूँचे जहाँ पर स्थानीय लोगो व नगर निगम के लोगो के मदद से लाश को कुए से बाहर निकाला गया ।

बाद मे शव की पहचान करायी गयी तो ज्ञात हुआ कि यह लाश अजय जायसवाल पुत्र दीन दयाल गुप्ता निवासी सोहन राम का कटरा, ब्रह्म स्थान रसड़ा बलिया का है, जो कि दिनांक 30सितम्बर से गुमशुदा है । जिसके संबंध मे दिनांक 4अक्तूबर को दीनदयाल गुप्ता द्वारा गुमशुदा होने की लिखीत सूचना थाना रसड़ा को दिया गया जिसकी गुमशुदगी दर्ज है । लाश को निकाल कर पोस्ट मार्टम का प्रक्रिया हेतु अग्रिम व विधिक कार्यवाही की जा रही है

pnn24.in

Recent Posts