Categories: Politics

भाजपा गोरखपुर क्षेत्र के लघु उद्योग प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक बने देवेंद्र कुमार गुप्त

अंजनी राय

बेल्थरा रोड (बलिया)। भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ के गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय संयोजक देवेंद्र कुमार गुप्त को बनाए जाने पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिला। श्री गुप्त को बड़ी जिम्मेदारी देकर बलिया जिले का कद बढ़ा दिया है।

गुप्त ने अपने आवास पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सर्वाधिक रोजगार देने वाला लघु उद्योग की बदहाली पर चिंता जताई उन्होंने कहा कि पूर्वर्ती गैर भाजपा सरकार में इस्पेक्टर राज,खराब कानून-व्यवस्था और बुनियादी सुविधाओं सड़क, बिजली- पानी आदि की कमी के नाते सपा के मौजूदा शासनकाल में 15000 से अधिक लघु उद्योग में पलायन कर चुके हैं। बुनियादी जरूरतों का पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध न होना बताया। भारतीय जनता पार्टी उपरोक्त समस्या से प्रदेश को मुक्त कर लघु उद्योग को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने अनेक योजनाओं को प्रधानमंत्री एक्प्लोयेमेंट जनरेशन प्रोग्राम और प्रधानमंत्री मुद्रा योजना भी चलाई है, जिसके फल स्वरूप कुछ क्रांतिकारी परिणाम नजर आ रहे हैं।

प्रदेश में भाजपा सरकार के गठन के बाद लघु उद्योग और स्टार्टअप काफी बढ़ावा दिया जा रहा है।लोकप्रिय सरकार ने परंपरागत कला को जीवित रखने के लिए विशेष अवसर पर मेहमानों को फूल का गुलदस्ता देने की जगह हस्तशिल्प के उपहार देने की योजना है।यूपी के उद्योग मंत्री सतीश महाना लघु उद्योग को बढ़ावा देने के लिए गंभीर श्री गुप्त ने कहा कि पार्टी ने मुझे जो भी जिम्मेदारी दिया है उसे पूरी ईमानदारी व लगन और मेहनत से करेंगे साथ ही लघु उद्योग पतियों की समस्याओं को सुलझा कर ज्यादा से ज्यादा उद्यमियों को पार्टी से जोड़ने का कार्य करेंगे

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

18 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

21 hours ago