Categories: BalliaUP

डीएम ने परिषदीय स्कूलों का किया निरीक्षण, प्रधानाध्यापक सस्पेंड

मु० अहमद हुसैन / जमाल

बलियाः जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत ने शनिवार को तीन परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान पाण्डेयपुर में पूर्व माध्यमिक विद्यालय का ताला बंद कर गायब प्रधानाध्यापक राधामोहन उपाध्याय को निलंबित करने का आदेश दिया। वहीं प्राथमिक विद्यालय पर गायब शिक्षामित्र पर भी कार्रवाई करने को कहा। शनिवार को जिलाधिकारी सरकारी स्कूलों में पठन-पाठन की गुणवत्ता जांचने अचानक निकल गए। वे सीधे नगरा क्षेत्र के पांडेयपुर में उच्च प्राथमिक व प्राथमिक विद्यालय पर जा धमके।

उच्च प्राथमिक विद्यालय बंद मिला। कुछ देर बाद प्रधानाध्यापक आए और बैंक जाना बताया। सबसे गंभीर बात कि पूर्व माध्यमिक विद्यालय में आए एकमात्र छात्र को प्राथमिक विद्यालय की कक्षा में बैठाकर बैंक गए थे। विद्यालय पर अकेले होने के बावजूद पढ़ाई पीरियड में बाहर जाने पर फटकार लगाई और निलंबित करने का आदेश बीएसए को दिया। उसी परिसर में स्थित प्राथमिक विद्यालय पर शिक्षामित्र अनुपस्थित था। उस पर भी कार्रवाई करने को कहा। पठन-पाठन की स्थिति बेहद खराब होने पर हाल में नियुक्ति पाए अध्यापक को चेतावनी दी। कहा कि अभी अस्थायी सेवा है और लापरवाही पर नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है। बच्चों के नाखून बड़े होने, अव्यवस्थित तरीके से बच्चों को पढ़ाने के साथ विद्यालय में टूटे दरवाजे को ठीक नहीं कराने पर भी नाराजगी जताई।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

4 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

7 hours ago