उमेश गुप्ता
बिल्थरारोड (बलिया)। जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत ने यहां उभांव थाने पर पत्रकार वार्ता में कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने नवरात्र, दशहरा व बाल्मिकी जयन्ती पर्व को लेकर बीडियों कांफ्रेसिंग कर विशेष निर्देश दिये हैं कि जनता के बीच सकारात्मक भाव से त्यौहार को सम्पादित कराये। इसी दृष्टि से मैं एसपी श्रीपर्णा गांगुली के साथ दौरा शुरु किया हूं। प्रशासनिक तैयारियों का जायजा लेते हुए जरुरी निर्देश दिये जा रहे हैं। बिल्थरारोड की घटना को दुर्भाग्य करार देते हुए कहा कि सच्चाई से परे हट कर अफवाहों द्वारा हवा दे दी गयीं। जब कि ऐसा कुछ नही था।
स्थानीय जीएमएएम इण्टर कालेज की घटना को लेकर कहा कि प्रशासन की ओर से स्कूल बन्द करने का कोई आदेश नही दिया गया है। आश्चर्य ब्यक्त करते हुए डीएम ने कहा कि यदि यह सच था कि कालेज में भारत माता की जस अथवा बन्दे मातरम नही बोलने दिया जाता तो इस प्रकार की कोई लिखित शिकायत किसी भी अभिभावक अथवा छात्र की ओर सेे ब्यक्तिगत् स्तर पर किसी लोकल अधिकारी से शिकायत नही की गयी, और यह प्रकरण हवा में उड़ गया। उन्होने यह भी कहा कि अब प्रार्थना कराने की जिम्मेदारी कालेज के शिक्षक संजय पाण्डेय को स्कूल की ओर से दे दी गयी है ताकि कोई शिकायत का मौका भविष्य में न मिले।
उन्होने कहा कि इधर तो लगातार छुटिटयों पड़ रही हैं छुट्टियों के समाप्त होने के बाद एसडीएम व सीओ की अध्यक्षता में अभिभावकों व स्कूल प्रबन्धन के बीच बैठक आयोजित कर शांतिपूर्ण बातावरण में स्कूल खोलने की कार्यवाही होगी। जीएमएएम इण्टर कालेज के आन्दरुनी शिकायतों की जांच जिला विद्यालय से कराने को कही। कहा कि हर काम डीएम नही कर सकता, आदेश निर्देश के तहत कार्यो व शिकायतों को निबटाता है।
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…