Categories: BalliaCrimeUP

बलिया पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 2400 अपमिश्रीत शराब के साथ छः गिरफ्तार

अंजनी राय

बलिया :- पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा अबैध शराब की तस्करी मे शराब माफियाओ व तस्करो के बिरुद्ध चलाये जा रहे अभियान मे दिनांक 25.10.2018 को सायं काल 21.15 बजे रात्रि के आस पास चेकिंग के दौरान नसरथपुर नहर पर संदिग्ध अवस्था में जय प्रकाश सिंह पुत्र विरेन्द्र सिंह निवासी महुआरा थाना राजपुर बक्सर बिहार को बोलेरो नं0 UP54Y 2842 के साथ पकड़ा गया जिसमें 15 पेटी विभिन्न ब्रान्ड के कुल 720 शिशी व 20-20 लीटर की 03 बोतल रेक्टिफाईल स्प्रिट सहित पकड़ा गया

शराब की शिशियों पर रेस अरूणांचल प्रदेश में बेचे जाने वाले शराब का लेबल लगा था पूछ -ताछ पर उपरोक्त जयप्रकाश सिंह ने बताया कि बोलेरो सहित यह शराब मैं ग्राम नसरथपुर थाना रसड़ा के रहने वाले चन्दन पाण्डेय पुत्र देवेन्द्र पाण्डेय के यहां से ला रहा हूँ। मौके पर गांव में दो बोलेरो और खड़ी है जिसपर अपमिश्रित नाजायज शराब लदी हुई है तथा कुछ लोग शराब की पैकिंग कर रहे है। इस सूचना पर थाना कोतवाली रसड़ा की पर्याप्त पुलिस बल द्वारा ग्राम नसरथपुर स्थित चन्दन पाण्डेय के घर पर घेरा बंदी कर दबिश दी गयी तो मौके पर दो बोलेरो जिनका नम्बर क्रमशः WB48R 4619 व गाड़ी संख्या WB34AE 7005 पकड़ी गयी. दोनो बोलेरो से कुल 25 पेटी अपमिश्रित नाजायज अरूणांचल प्रदेश में बेचे जाने वाला Race Whisky For SALE IN ARUNACHAL PRADESH ONLY का रैपर लगा हुआ है जिस पर USE OF ALCOHOL IS INJRIUS TO HEALTH तथा 20-20 लीटर की 03 बोतल रेक्टिफाईड स्प्रिट बरामद की गयी।

मौके से शराब गाड़ियो पर लोड करते व बनाते हुए चन्दन पुत्र देवेन्द्र पाण्डेय , गोपाल पाण्डेय पुत्र देवेन्द्र पाण्डेय निवासीगण नसरथपुर ,राम अवध गोड़ पुत्र काशीनाथ गोड़ ग्राम निधरिया थाना फेफना , राज सिंह पुत्र स्व0 प्रेम सिंह व रेयाज उर्फ राहुल अंसारी पुत्र छोटे अंसारी निवासीगण आदर्श नगर थाना फेफना बलिया को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से कुल 2400 शिशी (180ML) अपमिश्रित नाजायज शराब , 02 बड़े ड्रम 200 लीटर के जिसमें रेक्टिफाईड स्प्रिट जिससे शराब बनायी जा रही थी , 20-20 लीटर के 07 बाटल स्प्रिट से भरे हुए ,500 खाली शिशी 180 ML की मय ढक्कन सहित , 500 रैपर बाम्बे स्पेशल ह्विस्की ,100 रैपर ब्लू लाईन व एक बड़ा ड्रम टोटी लगा हुआ बरामद किया गया।

पुछताछ के दौरान पकड़े गये अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम लोग जनपद मऊ व गाजीपुर से मन्ना यादव नामक व्यक्ति से बोलेरो में भरकर शराब ले आते है तथा चन्दन पाण्डेय के घर पर उसमें और मिलावट कर अपमिश्रित नाजायज शराब बनाकर अधिक दाम में बिहार प्रान्त में बोलेरो से सप्लाई देते है। अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना रसड़ा जनपद बलिया में मु0अ0सं0 300/18 धारा 419/420/272/273 भा0द0वि0 व 60/63/72 EX ACT के तहत अभियोग पंजिकृत किया गया है। फरार अभियुक्त मन्ना यादव के गिरफ्तारी हेतु टीमें बनाकर दबिश दी जा रही है। अभियुक्तगण को न्यायालय रवाना किया जा रहा है।

pnn24.in

Recent Posts

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

8 hours ago

कन्नौज रेलवे स्टेशन का निर्माणाधीन हिस्सा गिरने से कई मजदूर घायल, देखे घटना की तस्वीरे

ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…

9 hours ago

शर्मनाक: केरल में दलित एथलीट युवती का आरोप ‘पिछले 5 सालो में 64 लोगो ने किया यौन शोषण’

मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…

11 hours ago

असम के खदान में फंसे मजदूरों में एक और मजदूर का शव बरामद, जारी है रेस्क्यू आपरेशन

आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…

15 hours ago

बोले संजय राउत ‘इंडिया गठबन्ध को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है’

सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…

15 hours ago