अंजनी राय
बलिया। निर्वाचक नामावली संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान में लापरवाही बरतने वाले बूथ लेविल आफिसर (बीएलओ) पर कार्रवाई शुरू हो गयी है। सदर विधानसभा के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सिटी मजिस्ट्रेट डाॅ विश्राम ने शुक्रवार को तीन बीएलओ पर शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। ये तीनों बीएलओ एक भी अभियान की तिथियों में अपने बूथ पर हाजिर नहीं थे। इसके अलावा 40 बीएलओ पर विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
विशेष अभियान की तिथियों में निरीक्षण के दौरान प्रावि बघौली पर तैनात बीएलओ कृष्णकुमार कुशवाहा, प्रावि नगवां की बीएलओ गीता पाठक व शिवपुर दियर नई बस्ती डेरा केशव सिंह की बीएलओ रीता देवी गैरहाजिर मिलीं थी। ऐसे में इनके यहां नाम जुड़वाने से लेकर कटवाने तक, किसी भी प्रकार का फार्म जमा नहीं हो पाया है, जो कि निर्वाचन कार्य में बड़ी लापरवाही दर्शाता है। सिटी मजिस्ट्रेट ने इन तीनों के खिलाफ शुक्रवार को शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। इसके अलावा जिन 40 बीएलओ पर विभागीय कार्यवाही होगी, उनमें 35 ऐसे हैं जिन्होंने एक भी फार्म-7 नहीं जमा किया। पांच ऐसे बीएलओ हैं जिन्होंने फार्म-6 नहीं प्राप्त किए। सिटी मजिस्ट्रेट ने यह साफ कर दिया है कि आगामी 28 अक्टूबर को विशेष तिथि में अगर कोई गैरहाजिर हुआ तो उस पर भी सख्त कार्रवाई होगी।
मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…
मोनू अंसारी डेस्क: हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इसराइल के कई इलाको पर…
अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…
तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…
कल्पना पाण्डेय इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक…
तारिक खान डेस्क: एक कलाम का मिसरा है कि 'झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए।'…