जीतेन्द्र द्व्रिवेदी
बॉदा. बुंदेलखंड के बांदा में एक बार फिर पुलिस ने बड़ी असलहा फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है. जंगल के बीच पुलिस ने असलहा फैक्ट्री में छापेमारी कर फैक्ट्री के संचालक को गिरफ्तार किया. इसके साथ ही दो दर्जन बने और अधबने तमंचे के साथ, असलहा बनाने के उपकरण भी बरामद किये.
मुखबिर की सूचना पर बबेरू और बिसंडा थाने की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर असलहा फैक्ट्री पर छापा मारा, जिसमें असलहा फैक्ट्री के संचालक देवपाल निषाद को गिरफ्तार किया. वहीं एक अन्य आरोपी राकेश विश्वकर्मा फरार होने में सफल रहा. पुलिस ने मौके से दो दर्जन 315 और 12 बोर के तमंचे बरामद किये और असलहा बनाने की सामग्री और उपकरण भी कब्जे में लिए. पुलिस अधीक्षक ने असलहा फैक्ट्री बरामद करने वाली पुलिस टीम को 10 हजार रुपये इनाम दिया है.
बता दें कि इसके पहले 11 जून को पुलिस ने बबेरू थाना क्षेत्र में एक असलहा फैक्ट्री बरामद की थी, जिसमें एक आरोपी राम महेश को पुलिस ने गिरफ्तार किया, जबकि आरोपी देवपाल भाग निकला था. गिरफ्तार आरोपी देवपाल हिस्ट्रशीटर है और इस पर विभिन्न थानों में आठ मुकदमे दर्ज हैं.
फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…
तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…
आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…
आदिल अहमद डेस्क: बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए शनिवार को उम्मीदवारों की…
सबा अंसारी डेस्क: केरल के पथनमथिट्टा में 18 साल की एक दलित छात्रा के साथ…
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…