जीतेन्द्र द्व्रिवेदी
बॉदा. बुंदेलखंड के बांदा में एक बार फिर पुलिस ने बड़ी असलहा फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है. जंगल के बीच पुलिस ने असलहा फैक्ट्री में छापेमारी कर फैक्ट्री के संचालक को गिरफ्तार किया. इसके साथ ही दो दर्जन बने और अधबने तमंचे के साथ, असलहा बनाने के उपकरण भी बरामद किये.
मुखबिर की सूचना पर बबेरू और बिसंडा थाने की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर असलहा फैक्ट्री पर छापा मारा, जिसमें असलहा फैक्ट्री के संचालक देवपाल निषाद को गिरफ्तार किया. वहीं एक अन्य आरोपी राकेश विश्वकर्मा फरार होने में सफल रहा. पुलिस ने मौके से दो दर्जन 315 और 12 बोर के तमंचे बरामद किये और असलहा बनाने की सामग्री और उपकरण भी कब्जे में लिए. पुलिस अधीक्षक ने असलहा फैक्ट्री बरामद करने वाली पुलिस टीम को 10 हजार रुपये इनाम दिया है.
बता दें कि इसके पहले 11 जून को पुलिस ने बबेरू थाना क्षेत्र में एक असलहा फैक्ट्री बरामद की थी, जिसमें एक आरोपी राम महेश को पुलिस ने गिरफ्तार किया, जबकि आरोपी देवपाल भाग निकला था. गिरफ्तार आरोपी देवपाल हिस्ट्रशीटर है और इस पर विभिन्न थानों में आठ मुकदमे दर्ज हैं.
मो0 कुमेल डेस्क: अडानी समूह के जारी विवाद के बीच तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन…
तारिक खान डेस्क: शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा में चार मुसलमानों…
तारिक आज़मी डेस्क: अयोध्या की बाबरी मस्जिद उसके बाद बनारस की ज्ञानवापी मस्जिद और फिर…
निलोफर बानो डेस्क: आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल दंगाग्रस्त संभल के दौरे पर…
ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…
माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…