Categories: Ballia

विधायक ने दो इंटरलाकिंग मार्गों का किया लोकार्पण

अंजनी रॉय

 

बेल्थरारोड(बलिया)।क्षेत्रीय विधायक धनंजय कनौजिया ने गुरुवार को सिकरहटा एवं चकिया (मझौवां) गांवों में बने दो इंटरलाकिंग मार्गों का फीता काटकर उद्घाटन किया। पूर्वांचल विकास निधि (जिलांश) सामान्य वर्ष 2017-18 से सिकरहटा गांव में 8.75 लाख रुपए से 200 मीटर लंबा व चकिया(मझौवां) गांव में 6.11 लाख रुपए से बना 150 मीटर लंबा इंटरलाकिंग मार्ग का लोकार्पण करते समय विधायक ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं से रुबरु हुए एवं उनके निराकरण करने का आश्वासन दिया। कहा कि केन्द्र की मोदी व राज्य की योगी सरकार भाजपा के नारा सबका साथ, सबका विकास की तर्ज पर काम कर रही है। विपक्षियों को अपने विकास की चिंता है। सभी लोगों को मोदी का टेंसन हो गया है। प्रदेश के माफिया योगी सरकार से डरे हुए हैं। गलत कार्य करने वाले परेशान हो गए हैं। कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में देश की जनता ईमानदार व राष्ट्रभक्त मोदी की सरकार बनाएगी। भाई भतीजावाद का खात्मा करने का भाजपा का अभियान सफल होगा। विधायक कन्नौजिया ने चौपाल के बाद दोनों गांवों में डोर टू डोर जाकर लोगों से संपर्क किया। उनकी समस्याएं सुनने के बाद उन्होंने आगामी दिसम्बर महीने में खंदवा में होने वाले सामूहिक विवाह संस्कार में बढ़चढ़कर भागीदारी व सहयोग करने की अपील की। इस दौरान पर सिकरहटा में प्रधान मोहन राम, सोनी सिंह, अनिल कन्नौजिया व अभिषेक एवं मझौवां में प्रधान अशोक राजभर, विपिन कुमार मिश्रा, प्रेम प्रकाश बबलू, संतोष कनौजिया, पतिराम राजभर, गौरव राजभर, विजयशंकर राजभर, सुभावती, रमावती देवी, मानती, रामजीवन, नागा तिवारी व कुसुम आदि उपस्थित रहे।

aftab farooqui

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

11 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

14 hours ago