Categories: BalliaCrimeUP

बिल्थरा रोड (बलिया) में फौजी और दरोगा सड़क पर ही भिड़ गए, पुलिस ने फौजी को लिया हिरासत मे

उमेश गुप्ता

बिल्थरा रोड (बलिया) स्थानीय सीयर पुलिस चौकी पर तैनात दरोगा आम आदमी समझ कर लिफ्ट मांगे जब फौजी ने लिफ्ट देने से माना कर दिया तो पाठक दरोगा साहब का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और दरोगा साहब आम जनता समझ के फौजी बब्लु कन्नौजिय को गाली देने लगें तब फौजी साहब ने गाली देना शुरू कर दिया दोनों में गाली से शुरू हुआ विवाद मारपीट में बदल गया दरोगा साहब आम जनता समझ कर उलझ गए पर उनको नहीं मालूम यह एक फौजी सिपाही है जिसका दिमाग घूमा तो उसने दरोगा को इस कदर धुना कि पहले तो कोई बीच बचाव करने की हिम्मत भी नहीं जुटा पाया।

बाद में किसी ने हिम्मत भी की तो फौजी ने डांट दिया। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो फौजी ने भारी भरकम शरीर वाले दरोगा जी को उठाकर जमीन पर धम्म से पटक दिया। इसके बाद घूसों की बरसात कर दी। लबे सड़क लाइव पिटायी लोग देखते रहे और दोनों एक दूसरे से भिड़े पड़े रहे। किसी ने इसका वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है।

घटना बलिया जिले के बिल्थरा रोड नगर की मेन सड़क की है। यह दरोगा साहब सीयर पुलिस चौकी पर कार्यरथ है उनका नाम बब्बन पाठक है मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस चौकी से कुछ ही कदम दूरी पर यह घटना घटा यह रविवार की देर शाम पुलिस चौकी पर तैनात एक दरोगा ने बाइक सवार फौजी से लिफ्ट मांगी तो उसने इनकार कर दिया। इनकार के बाद दरोगा जी का गुस्सा सातवें आसमान पर जा पहुंचा। फौजी का दावा है कि लिफ्ट न मिलने से नाराज दरोगा ने उसे एक तमाचा जड़ दिया। तमाचा पड़ते ही फौजी भी बौखला गया और बाइक को सड़क कि किनारे लगाकर दरोगा जी से भिड़ गया। दोनों के बीच जमकर हाथा पाईं और मारपीट हुई।

इस बीच दरोगा को फौजी ने जमीन पर पटक दिया और दबोच लिया। लोग काफी कहते रहे पर वह छोड़ने को तैयार नहीं हुआ। बाद में किसी तरह से दरोगा को फौजी की पकड़ से छुड़ाया गया। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच गयी और दोनों को अलग कर दरोगा को पुलिस चौकी पहुंचाया गया और फौजी को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिये उभांव थाने ले जाया गया। फौजी का आरोप था कि दरोगा नशे में धुत था और उसके साथ बद्तमीजी करते हुए जबरन बाइक पर बैठने की कोशिश की। हालांकि दरोगा का आरोप हे कि फौजी शराब पिये हुए था और उसने ही मारपीट की। बहारहाल सड़क पर दरोगा और फौजी की लाइव पिटायी पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।

pnn24.in

Recent Posts

खिचड़ी पर तारिक आज़मी की मोरबतियाँ: बनारस और बनारसियत को आज एक लफ्ज़ की कमी खल रही “भक्कटाअअअअअअअअअ”

तारिक आज़मी वाराणसी: खिचड़ी.... एक नाम सुनते के साथ ही बनारसी और बनारसियत का जज्बा दिल…

12 hours ago

दिल्ली में स्कूल उड़ाने की मिल रही धमकियों पर गर्म हुई सियासत

आदिल अहमद डेस्क: दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) मधुप तिवारी ने मंगलवार…

13 hours ago

वाराणसी: कातिल चाइनीज़ मंझे पर तेलियाबाग चौकी इंचार्ज मीनू सिंह का तगड़ा वार, 100 किलो प्रतिबंधित मंझे संग बाप बेटा गिरफ्तार

ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी की चेतगंज पुलिस को कातिल चाइनीज़ मंझे के खिलाफ एक बड़ी…

16 hours ago