उमेश गुप्ता
बिल्थरा रोड (बलिया) स्थानीय सीयर पुलिस चौकी पर तैनात दरोगा आम आदमी समझ कर लिफ्ट मांगे जब फौजी ने लिफ्ट देने से माना कर दिया तो पाठक दरोगा साहब का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और दरोगा साहब आम जनता समझ के फौजी बब्लु कन्नौजिय को गाली देने लगें तब फौजी साहब ने गाली देना शुरू कर दिया दोनों में गाली से शुरू हुआ विवाद मारपीट में बदल गया दरोगा साहब आम जनता समझ कर उलझ गए पर उनको नहीं मालूम यह एक फौजी सिपाही है जिसका दिमाग घूमा तो उसने दरोगा को इस कदर धुना कि पहले तो कोई बीच बचाव करने की हिम्मत भी नहीं जुटा पाया।
घटना बलिया जिले के बिल्थरा रोड नगर की मेन सड़क की है। यह दरोगा साहब सीयर पुलिस चौकी पर कार्यरथ है उनका नाम बब्बन पाठक है मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस चौकी से कुछ ही कदम दूरी पर यह घटना घटा यह रविवार की देर शाम पुलिस चौकी पर तैनात एक दरोगा ने बाइक सवार फौजी से लिफ्ट मांगी तो उसने इनकार कर दिया। इनकार के बाद दरोगा जी का गुस्सा सातवें आसमान पर जा पहुंचा। फौजी का दावा है कि लिफ्ट न मिलने से नाराज दरोगा ने उसे एक तमाचा जड़ दिया। तमाचा पड़ते ही फौजी भी बौखला गया और बाइक को सड़क कि किनारे लगाकर दरोगा जी से भिड़ गया। दोनों के बीच जमकर हाथा पाईं और मारपीट हुई।
इस बीच दरोगा को फौजी ने जमीन पर पटक दिया और दबोच लिया। लोग काफी कहते रहे पर वह छोड़ने को तैयार नहीं हुआ। बाद में किसी तरह से दरोगा को फौजी की पकड़ से छुड़ाया गया। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच गयी और दोनों को अलग कर दरोगा को पुलिस चौकी पहुंचाया गया और फौजी को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिये उभांव थाने ले जाया गया। फौजी का आरोप था कि दरोगा नशे में धुत था और उसके साथ बद्तमीजी करते हुए जबरन बाइक पर बैठने की कोशिश की। हालांकि दरोगा का आरोप हे कि फौजी शराब पिये हुए था और उसने ही मारपीट की। बहारहाल सड़क पर दरोगा और फौजी की लाइव पिटायी पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।
तारिक खान प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट में संभल की शाही जामा मस्जिद को लेकर काफी अहम…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: जनपद में मिश्राना चौकी चौराहे पर बदमाशों ने सड़क पर दौड़ाकर…
उमेश गुप्ता बिल्थरारोड (बलिया): स्थानीय नगर के फतेह बहादुर कॉम्प्लेक्स के निकट मंत्री जी गली…
आदिल अहमद डेस्क: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने फर्जी वोटर लिस्ट मुद्दे पर संसद में…
निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश पुलिस ने निर्धारित मानक से अधिक तेज़ आवाज़ में मस्जिद…
सबा अंसारी डेस्क: जैसे-जैसे पूर्वी राज्य में विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आ रहा है,…