प्रदीप दुबे विक्की
भदोही (औराई)। पिछले 15 दिनों से चल रहा स्वच्छता पखवाड़ा केवल फोटो खिंचवाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने तक सीमित रह गया है। नगर पंचायत में तो विशेष सफाई अभियान चल रहा है मगर गांव में जगह-जगह पड़े गंदगी के ढेर सरकार व प्रशासन के स्वच्छता अभियान को मुंह चिढ़ा रहे हैं। न कहीं से गंदगी हटाई जा रही है और न ही सफाई व्यवस्था दुरुस्त नजर आ रही है। स्वच्छता पखवाड़े के नाम पर कुछ प्रधान साफ जगह पर जाकर झाडू़ लगाकर फोटो खिंचवाने में लगे रहते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशभर में 15 सितंबर को शुरू किया गया यह अभियान 2 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती तक चलना था । इस पखवाड़े के तहत सभी ग्राम पंचायतों, नगर पंचायत व स्कूल मुखियाओं को आदेश दिए गए थे कि सफाई कराई जाए तथा गंदगी उठवाई जाए। इस आदेश को लेकर कुछ ग्राम पंचायतों द्वारा गांवों में सफाई अभियान चलाकर कुछ समय झाडू़ लगाकर फोटो करवाए।
गंदगी के ढेर से बनी है बीमारी फैलने की आशंका
गांव में जगह-जगह गंदगी के ढेर में पनप रहे मच्छर व मक्खियों के कारण बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है। कचरे से उठती बदबू के कारण लोगों का वहां से निकलना मुश्किल हो गया है। गांव जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे देखे जा सकते हैं।
नगर पंचायत में चला सफाई अभियान
शासन के निर्देश के तहत 2 अक्टूबर को सुबह सात बजे से नौ बजे नगर पंचायत द्वारा वार्ड नं तीन में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इसमें नगर पंचायत अध्यक्ष उत्तम मिश्र एवं अधिशासी अधिकारी अनुरूद्ध कुमार पटेल ने नगर पंचायत कर्मचारियों के साथ श्रमदान करते हुए नाले की सफाई की। अध्यक्ष ने बताया की भारत सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत 15 सिंतम्बर से नगर में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है, जिसके मद्देनजर नगर पंचायत द्वारा अभियान चला कर सफाई कर्मियों द्वारा नाला सफाई का कार्य कराया गया।
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…