Categories: Crime

चोरी के बाइक सहित एक हिरासत में

प्रदीप दुबे विक्की

भदोही। कोतवाली पुलिस ने दो दिन पूर्व चोरी गये बाइक को बुधवार को चोर सहित गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल किया है।9 अक्टूबर को अहमदपुर फुलवरियां जमुनीपुर कालोनी के राजेन्द्र राय पुत्र ओदारनाथ का इंदिरा मिल ओवर ब्रिज के नीचे खड़ी बाइक दिन के 11 बजे गायब हो गई थी। भुक्तभोगी ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया था कि 9 अक्टूबर दिन के 11 बजे इंदिरामिल ओवर ब्रिज के नीचे बाइक हीरो होंडा यूपी 66 एन 7971 खड़ी कर सामान लेने चला गया था। आया तो बाइक गयाब थी।

तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर छानबीन कर रही थी।बुधवार की शाम नईबाजार चौकी इंचार्ज ईश्वरदेव सिंह रेवड़ापरसपुर रेलवे फाटक तिराहा स्थित हमराहियों संग खड़े थे।तभी मुखबिर की सूचना मिली की इंदिरामिल ब्रिज के नीचे से गायब बाइक एक व्यक्ति लिप्पन तिराहे से चौरी रोड़ की तरफ जा रहा है। तभी पुलिस छिप कर इन्तेजार करने लगी।तभी चोरी के बाइक सहित आरोपी दिखाई दिया जिसे पुलिस ने धर दबोचा।चौकी इंचार्ज ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी  आमिर सुहैल पुुुुत्र इरशाद नेवढिया थाना काजीपुर दारगाह जिला जौनपुर का निवासी है।गुरुवार को आरोपी का चालान कर दिया गया।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

54 mins ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

3 hours ago