Categories: Religion

कैयरमऊ रामलीला – प्रसिद्ध लक्ष्मण-परशुराम संवाद का हुआ मंचन

प्रदीप दुबे विक्की

औराई भदोही. कैयरमऊ रामलीला कमेटी द्वारा किया गया चौथे दिन का रामलीला का मंचन, प्रसिद्ध परशुराम लक्षमण संवाद ने दर्शको को आनंद की पराकाष्ठा का अनुभव कराया. शनिवार को श्री रामलीला कमेटी कैयरमऊ द्वारा चौथे दिन की रामलीला का मंचन किया गया जिसमें श्री राम द्वारा माता जानकी की सुंदरता की प्रशंसा से रामलीला का मंचन प्रारम्भ हुआ उसके पश्चात धनुषयज्ञ का आयोजन हुआ जिसमें अनेक राजाओ का उद्घोष के साथ आगमन हुआ

साथ ही रावण और बाणासुर संवाद का अद्वितीय प्रस्तुति करण किया गया रावण बाणासुर संवाद में उच्च स्तरीय प्रतिस्पर्धा और वजनदार अभिनय ने सभी दर्शको को मोहपास में बद्ध करके रखा आकाशवाणी पश्चात रावण का वापस जाना, जनक द्वरा अपना प्रतिज्ञा सुनाने का आदेश वंदीजन को देना, अन्य राजाओ द्वारा शिव धनुष भंजन का प्रयास असफल होने ,

जनक का दुखी होने और श्री लक्षमण के वीरतापूर्ण वचनों के पश्चात गुरु विश्वामित्र के आदेश पर श्री राम चन्द्र द्वारा धनुष भंजन और सीता संग जयमाल ढोल तासे की धुन पर सभी दर्शको ने खड़े होकर श्री राम चन्द्र और माता जानकी के वैवाहिक जयमाल का न केवल दर्शन किया बल्कि अपने अपने मोबाइल में उसे यादगार के लिए सुरक्षित भी कर लिया इसी मध्य परशुराम आगमन, क्रोध के बाद कैयरमऊ का प्रशिद्ध परशुराम लक्ष्मण संवाद ने दर्शको को आनंद की पराकाष्ठा का अनुभव कराया। तत्पश्चात जनक जी द्वारा बारात हेतु दूत भेजना, अयोध्या में खुशी का उत्सव बैंड बाजे संग नाचते हुए बारातियो के साथ श्री राम की बारात जनकपुर के किये निकली।

राम विवाह ,बधू बारात विदाई, अयोध्या में माता जानकी का बधू प्रवेश तक कि रामलीला का मंचन किया गया ।
आज हमारे मध्य श्री मन दीनानाथ भाष्कर पूर्व मंत्री विधायक औराई ने पुनः हमारा आग्रह स्वीकार करते हुए एक और बार उपस्थित हुए, कमेटी आप के द्वारा अपने ब्यस्ततम कार्यक्रम से समय निकाल कमेटी के आग्रह को सम्मान देने के लिए धन्यवाद करती है।

औराई के प्रमुख बृजमोहन मिश्र (विकास) का भी आगमन हुआ RSS के जिला प्रचारक प्रमोद, विनय, खंड कार्यवाह श्रीकांत तथा अनेको राजनैतिक ब्यक्तियों का आगमन हुआ

pnn24.in

Recent Posts

गाजीपुर गंगा का जल स्तर लगातार बढ़ोतरी सपना सिंह ने दिया राहत सामग्री

शाहनवाज़ अहमद गाजीपुर: जनपद मे गंगा नदी मे बाढ के प्रकोप को देखते हुए विकास…

3 hours ago

जिलाधिकारी गाजीपुर ने दर्जनों बाढ़ प्रभावित गांव का किया स्थलीय निरीक्षण और सुनी समस्याएं

शाहनवाज़ अहमद गाजीपुर: जनपद मे बाढ की विभिषिका को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड…

3 hours ago