गोपाल जी
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार जितना भी सुशासन का दावा करे मगर उनके दावो की हवा वहा के अपराधी लगातार निकालते रह रहे है। आज बिहार के नालंदा में एक बार फिर बेखौफ बदमाशों का आतंक देखने को मिला है। नालंदा के बागन बिगहा में पीएमएस कॉलेज के प्रोफेसर अरविंद कुमार की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है।
रविवार की सबुह प्रोफेसर टहलने के लिए निकले थे। इसी दौरान बदमाशों ने उन्हें एलीट होटल के पास गोली मार दी। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल प्रोफेसर को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई।वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और बदमाशों की तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।
हाल के दिनों में राज्य में अपराध बढ़ें हैं। इस बीच कई आपराधिक घटनाएं सामने आई हैं। अभी कुछ दिन पहले ही वैशाली में भी बदमाशों ने एक प्रोफेसर को गोली मार दी थी। बदमाशों ने बिदुपुर में देसरी के वीरचंद कॉलेज के प्रोफेसर को गोली मारकर घायल कर दिया था। बदमाशों ने वारादात को हाजीपुर-जंदाहा मार्ग पर बिदुपुर थाना क्षेत्र के रहिमापुर गांव के पास अंजाम दिया था।
वीरचंद पटेल स्मारक कॉलेज के प्रोफेसर संजय कुमार बाइक से हाजीपुर से अपने घर देसरी लौट रहे थे, इसी दौरान में बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उनकी बाइक को पहले ओवरटेक किया और फिर लूटपाट की कोशिश की। जब प्रोफेसर ने इसका विरोध किया तो बदमाश गोली मारकर मौके से फरार हो गए थे। उधर विपक्ष को भी बोलने का मौका मिल चूका है और वह बिहार में जंगलराज की बात दोहरा रहा है
उमेश गुप्ता बिल्थरारोड(बलिया): 357 विधानसभा बेल्थरा रोड के सुभासपा के विधायक हंसू राम ने अपने…
उमेश गुप्ता बिल्थरारोड (बलिया): उभांव थाना क्षेत्र के सीयर-पशुहारी मार्ग पर बुधवार की प्रातः करीब…
उमेश गुप्ता बिल्थरारोड(बलिया): उभांव थाना क्षेत्र के ग्राम शिवपुरी मठिया निवासिनी संगम कुमार 24 वर्ष…
उमेश गुप्ता बिल्थरारोड(बलिया): क्षेत्र के फरसाटार निवासी परशुराम राजभर को कई दिनों तक आंध्र प्रदेश…
मो0 कुमेल डेस्क: लखनऊ के नाका इलाके़ में नए साल के पहले ही दिन एक…
तारिक खान डेस्क: दिल्ली में इस साल फरवरी में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं। हालांकि…