Categories: BiharNationalPolitics

दशहरा के मौके पर पटना में लगा पोस्टर, नितीश को बनाया “रावण”, “राम” के रूप में है तेजस्वी

गोपाल जी।

पटना. बिहार में राजनितिक गलियारे में एक पोस्टर को लेकर बहस शुरू हो गई है. इस पोस्टर को लगा कर नितीश कुमार को रावण की भूमिका में प्रदर्शित किया गया है वही राम की भूमिका में तेजस्वी यादव को दिखाया गया है. राजद के कार्यकर्ताओं ने पार्टी ऑफिस के ठीक सामने यह पोस्टर लगाया है।

तेजस्वी की संविधान बचाओ ‘न्याय यात्रा’ की शुरुआत होने वाली है, उससे ठीक पहले दशहरा के मौके पर पटना में लगे इस पोस्टर ने राजनीति गर्म कर दी है। इस तरह का विवादित पोस्टर लोगों के लिए चर्चा का विषय बन रहा है।राजद के पोस्टर पर कांग्रेस की आपत्ति सामने आई है। कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने इस मामले में आपत्ति जताते हुए कहा कि नीतीश सिर्फ नेता नहीं बिहार के मुख्यमंत्री भी हैं। मुख्यमंत्री को रावण दिखाना अनुचित है।

कांग्रेस के ही सांसद अखिलेश सिंह ने कहा कि तेजस्वी राम हो सकते हैं लेकिन किसी और को रावण दिखाना अनुचित है। पटना में पोस्टर को लेकर राजनीति कोई नया मामला नहीं है। इससे पहले भी राजद, कांग्रेस और बीजेपी समेत कई दल अलग-अलग मौकों पर एक दूसरे पर इन पोस्टरों के माध्यम से निशाना साध चुके हैं। पटना में यह पोस्टर आनंद यादव नाम के शख्स ने लगाया है।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

9 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

11 hours ago