शाहरुख खान
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बदायूं के रसूलपुर गांव में पटाखों के विस्फोट से मौतों पर दुख व्यक्त करते हुए अफसरों को पटाखों को लेकर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने हादसे में घायल लोगों का समुचित उपचार कराने के भी निर्देश दिए हैं। सरकार ने बदायूं की घटना में मरने वालों के परिजनों को दो-दो लाख तथा गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता का एलान किया है।
मुख्यमंत्री ने पटाखों से होने वाली जन-धन की हानि के प्रति जागरूकता की जरूरत बताते हुए कहा कि बस्तियों के बीच में पटाखों के निर्माण, गोदाम या बिक्री की व्यवस्था न होने दी जाए। पटाखों की बिक्री सुरक्षित व खुले स्थानों पर की जाए, जहां पर सुरक्षा के समुचित प्रबंध हों। इस मामले में डीजीपी ओपी सिंह ने बदायूं के पुलिस अधिकारियों से रिपोर्ट तलब करते हुए सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को कहा है कि वे अपने जिलों में पटाखों की बिक्री के संबंध में जारी निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराएं।
इस कार्य में जिलों में तैनात राजपत्रित अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपने को कहा गया है। डीजीपी ने कहा है कि किसी जिले में नियमों के विपरीत पटाखों की बिक्री या भंडारण की सूचना मिलने पर संबंधित थाना क्षेत्र के प्रभारी की जिम्मेदारी तय करते हुए कार्रवाई की जाएगी।
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…
आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…