आदिल अहमद
लखनऊ। भाजपा के लिये सीबीआई प्रकरण में मुश्किलें बढती जा रही है। अब इस प्रकरण में कांग्रेस खुलकर सामने सडको पर आ गई है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आह्वान पर शुक्रवार को कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने शहर के हजरतगंज स्थित उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के सीबीआई हेड क्वार्टर का घेराव किया। कांग्रेसियों की अगुवाई प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने की। तख्ती लेकर दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता सीबीआई हेडक्वार्टर के बाहर जमा हुए। बुलंद आवाज में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हल्ला बोला। इस दौरान हेडक्वार्टर के बाहर भारी सुरक्षा तैनात भारी किया गया। बैरिकेटिंग लगाकर पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रोका।
दरअसल,सीबीआई के निदेशक और विशेष निदेशक को छ्ट्टी पर भेजे जाने के विरोध में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश भर में सीबीआई के ऑफिस के बाहर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से प्रदर्शन करने का आवाह्न किया है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि सीबीआईनिदेशक राफेल घोटाले की जांच करने के लिए कागजात इकट्ठा कर रहे थे, इसलिए उन्हें हटा दिया गया। यह पूरी तरह असंवैधानिक है।
गौरतलब हो कि सीबीआई मुख्यालय की अंदरुनी लड़ाई सुप्रीम कोर्ट पहुंचने के बाद कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सीबीआई मुख्यालय की अंदरुनी लड़ाई जाहिर होने पर सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा और सीबीआई के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना को केंद्र सरकार ने छुट्टी पर भेज दिया। इसके बाद सीबीआई के निदेशक और विशेष निदेशक को छुट्टी पर भेजे जाने के विरोध में कांग्रेस देश भर में प्रदर्शन कर रही है। कांग्रेस का कहना है कि निदेशक को छुट्टी पर भेजा जाना गलत है।
फारुख हुसैन डेस्क: बड़े बड़े इनामिया अपराधी देखा होगा। कई ऐसे होते है कि गर्व…
ईदुल अमीन डेस्क: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को झारखंड के गोड्डा मेंएक चुनावी सभा…
तारिक आज़मी डेस्क: आज 15 नवम्बर को जब पूरा देश देव दीपावली मना रहा है,…
आफताब फारुकी डेस्क: स्पेन के उत्तर पूर्वी इलाके के ज़ारागोज़ा के नज़दीक एक केयर होम…
अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने बताया है कि पीसीएस-प्री की…
आदिल अहमद डेस्क: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की गिरफ़्तारी के बाद…