Categories: Crime

तलाश है इन दो लाशो को अपने नाम की, कौन है ये दोनों लाशें ?

शाहरुख़ खान

बहराइच। पुलिस अधीक्षक सीतापुर प्रभाकर चौैधरी ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक महमूदाबाद, सीतापुर द्वारा अवगत कराया गया है कि 04 अक्टूबर 2018 को चैकी क्षेत्र पैंतेपुर, थाना महमूदाबाद, जनपद सीतापुर में एक अज्ञात महिला का शव मिला है जिसका गला कटा हुआ है। उक्त के सम्बन्ध में थाना महमूदाबाद पर मु.अ.स. 210/18 धारा 302 भादवि. बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया है। मृतका अज्ञात का रंग गोरा, कद पाॅच फिट, महरून कलर का छींटदार कुर्ता, भूरे रंग की छींटदार शलवार, दाॅत हल्के से टेढे-मेढ़े, हाथों में 02-02 चूड़िया तथा पैरों में बिछिया व पायल पहने हुए है। मृतका की आयु लगभग 25-30 वर्ष है।

इसी प्रकार प्रभारी निरीक्षक महोली, जनपद सीतापुर द्वारा अवगत कराया गया है कि 02 अक्टूबर 2018 को ग्राम विक्रमपुर जंगल में विक्रमपुर से महेवा को जाने वाले कच्चे मार्ग पर 01 अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है जिसका गला कटा हुआ है। उक्त के सम्बन्ध में थाना महोली मु.अ.स. 458/18 धारा 302,201 भादवि. बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया है। मृतक अज्ञात का रंग साॅवला, पतला चेहरा, एकहरा मज़बूत जिस्म, आॅख, कान, नाक कद औसत, आयु लगभग 45 वर्ष है। शरीर पर काही रंग की फुल पैंट, चेकदार आसमानी स्लेटी कलर शर्ट व पैर में टैगो कम्पनी का सैण्डल है।

पुलिस अधीक्षक श्री चैधरी ने बताया कि अज्ञात मृतका के सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक महमूदाबाद, सीतापुर के सीयूजी नम्बर 9454404257 एवं क्षेत्राधिकारी महमूदाबाद के सीयूजी नम्बर 9454401524 तथा अज्ञात मृतक के सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक महोली के सीयूजी नम्बर 9454404254 तथा क्षेत्राधिकारी सदर सीतापुर के सीयूजी नम्बर 9454401520 पर जानकारी दी जा सकती है।

pnn24.in

Recent Posts

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

1 day ago

ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…

1 day ago

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

2 days ago