Categories: CrimeUP

थाने में भाजपा नेता की अगुवाई में फाड़ी गई पुलिस की वर्दी, मामले में अब कर रहा विभाग लीपापोती

डॉ आसिफ

बरेली। प्रदेश में पुलिस रोज़ ब रोज़ मार खा रही है, अपमानित हो रही है. ऐसा हम नही कहते है बल्कि रिकार्ड उठा कर देख ले ऐसा हो रहा है. अभी पिछले सप्ताह ही बिजनोर, गाज़ियाबाद और सुल्तानपुर में पुलिस भीड़ तंत्र के हाथो मार खाई और बेईज्ज़त हुई. अब बारी है इस सप्ताह बरेली की. किस कदर ला एंड आर्डर की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं इसका अंदाजा इस मामले को पढ़ने के बाद खुद लग जाएगा। बरेली जिले में एक पुलिस चौकी और थाने को भीड़ ने अपना शिकार बना लिया और वहां के पुलिसकर्मियों से मारपीट कर उनकी वर्दी फाड़ दी। हालांकि बाद में चौकी प्रभारी की सतर्कता से किसी तरह उत्पात मचाने वाले लोगों को भगाया गया और कुछ लोगों को हिरासत में लेकर मामला दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है।

समाचार के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के मुताबिक फतेगंज पश्चिमी कस्बे में चल रहे रामलीला मेले से पुलिस ने असमाजिक कार्य करते हुए दो लोगों को उठा लिया था। पुलिस के मुताबिक, मेले में शराब पीने को लेकर इशहाक निवासी धंतिया और दूसरा संजीव गुप्ता निवासी माली के बीच लड़ाई हो गई थी। गश्त कर रहे पुलिसकर्मी उन्हें हिरासत में लेकर चौकी ले आए। थोड़ी ही देर में एक भाजपा नेता की अगुवाई में भीड़ आ धमकी और नारेबाजी करने लगी। आरोप है कि भीड़ आक्रामक हो गई और मौजूद पुलिसकर्मियों पर टूट पड़ी। इस हमले में चौकी प्रभारी और 3 सिपाही समेत होमगार्ड की वर्दी फट गई। फोन से मामले की जानकारी थाना प्रभारी को दी गई। उन्होंने थाने पहुंचकर भीड़ को खदेड़ दिया। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को हिरासत में ले लिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

क्या था मामला

रामलीला में झगड़े के बाद चौकी इंचार्ज अपने हमराहियों के साथ झगड़ा करने वाले इसाक व संजू को लेकर चौकी पहुंचे थे। संजू को छुड़ाने के लिए अचानक भीड़ ने चौकी पर हमला कर दिया था। अगुवाई एक भाजपा नेता कर रहा था। कुछ लोगों ने उसे टोका भी लेकिन वह नहीं माना। उकसावे पर भीड़ बेकाबू हो गई। असहज चौकी इंचार्ज फिर आरोपितों को वाहन पर बैठाकर थाने की तरफ भागे। पीछे-पीछे भीड़ भी थाने पहुंची। वहां के पुलिसकर्मी गश्त पर थे। चंद पुलिस कर्मियों से भीड़ भिड़ी तो सिपाहियों ने भरसक रोकने का प्रयास किया। अचानक भीड़ ने जब पुलिस को घेरा और चारों तरफ से हमला किया तब पुलिस ने घुटने टेक दिए। इस दौरान भीड़ ने उन्हें पीटती रही लेकिन तबतक पुलिस ने अपना काम कर दिया था। आरोपित को थाने की लॉकअप में बंद कर दिया था।

रामलीला के पास देर रात तक बिकती है शराब

लोगों की माने तो रामलीला के पास देर रात तक शराब बेची जाती है। रामलीला शुरू होते ही जाम छलकाने के शौकीन पहुंच जाते हैं। मंगलवार रात में हुए बवाल की यही बड़ी वजह रही।

मामले में लीपापोती की कोशिश हुई शुरू

इंस्पेक्टर घटना के वक्त शहर की मीटिंग में थे। वह तुरंत थाने पहुंचे। चार लोगों को दबोच लिया। सिपाहियों ने पूरी वीडियो बनाई। वीडियो को वायरल कर दिया गया। वीडियों में कई पुलिसकर्मियों की वर्दी फटी दिख रही थी। पुलिस को पता है कि भाजपा नेता कौन था लेकिन देर रात लीपापोती शुरू कर दी। मार खाने वाले पुलिस कर्मी और वह पुलिस कर्मी जिनकी वर्दी फट गई है वो अब विडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे है.

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

18 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

21 hours ago