रॉबिन कपूर /मुकेश बाथम
फर्रूखाबाद : जनपद के गांव सदरियापुर में एक कहाबत चोरी की चोरी ऊपर से सीना जोरी सटीक बैठती है मामला विकास खण्ड कमालगंज क्षेत्र के गांव सदरियापुर का है बिजली विभाग द्वारा कई ट्युववेल चलाये जाने के कनेक्शन दिए गए है। जिनमे तीन ट्युववेल संचालको के ऊपर एक एक लाख रुपये से अधिक बकाया है। कनेक्शन धारक अपनी दबंगई के चलते बिजली विभाग की बकाया धन राशि देना भी नही चाहते साथ बिजली का इस्तेमाल भी करना चाहते है। बड़े बकायेदारों के बिजली कनेक्शन काटने के लिए लाइनमैन से ट्युववेल संचालको ने मारपीट कर भगा दिया।
सदरियापुर गांव के ट्युववेल मालिक सन्तोष,मुन्वबर,और मुन्ना इन लोगो पर बिजली विभाग का तीन लाख रुपया विभाग का बकाया चल रहा है नोटिस देने के बाबजूद भी जमा नही कर रहे थे। उसी के चलते बिजली विभाग के एसडीओ शरद प्रताप सिंह अपनी पूरी टीम के साथ गांव पहुंचे उन्होंने बड़े बकायेदारों के बिजली कनेक्शन काटने के लिए लाइनमैन से कहा जैसे ही लाइनमैन बिजली के पोल पर चढ़ने को हुआ वैसे ही ट्युववेल संचालको ने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी जब मारपीट की जानकारी एसडीओ को मिली तो वह अपने अन्य साथियों व सुरक्षा गार्ड के साथ घटना स्थल पर पहुंचे उसी समय आरोपियों ने गांव के अन्य लोगो को बुलाकर उन सभी बिजली कर्मचारियों की घेराबंदी करके पिटाई कर दी जैसे तैसे वहां से जान बचाकर थाने में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है। एसडीओ के साथ सुरक्षा में चल रहे पीआरडी जबान राकेश को आरोपियों ने धमकी दी कि अगर कुछ बोला तो राइफल छीन ली जायेगी। उसी बजह से मारपीट के दौरान कुछ नही बोला था।
एसडीओ के साथ कमालगंज क्षेत्र में मारपीट की दूसरी घटना है। एसडीओ शरद प्रताप सिंह बिजली अधिकारी के साथ पहले भी एक गांव बिजली चोरी पकड़ने के दौरान मारपीट की गई थी आखिर बिजली विभाग के साथ जिला प्रसाशन क्यो नही खड़ा दिखाई देता है। क्या कही पर बिजली अधिकारी भी गरीबो का उत्पीड़न करते है।
सबा अंसारी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम की सीमाओं में इजाफा होने के बाद नए जुड़े…
शफी उस्मानी वाराणसी: चाइनीज़ मंझे के खिलाफ चल रहे अभियान और इस कातिल मंझे पर…
ए0 जावेद वाराणसी: चाइनीज़ मंझे के खिलाफ चल रहे अभियान और इस कातिल मंझे पर…
रेहान सिद्दीकी प्रयागराज: प्रयागराज में आज से कुम्भ मेले की शुरुआत हो चुकी है। कुम्भ…
फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…
तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…