Categories: Crime

भाजपा नेता ने नईम की कनपटी पर मारी गोली, हालत गंभीर

सरताज खान

गाजियाबाद। लोनी मामूली बात को लेकर लोनी कोतवाली क्षेत्र में एक बार फिर गोली चल गयी। अलसुबह एक युवक के सिर में गोली मार दी।जिसे गंभीर हालत में जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ से वह जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है।

जानकारी के अनुसार नईम 25 साल पुत्र नसीम निवासी जमालपुरा लोनी में अपने परिवार के साथ रहता है।जो सुबह करीब साढ़े 6 बजे गाड़ी से लाये गये कुछ पशुओं को ठिये पर उतार रहा था। उसी समय वहा से गुजर रहे भाजपा नेता रियाज कुरैशी के कपड़ो पर कीचड़ के छीटे गिर गये। जिस पर दोनो के बीच कहासुनी व गालीगलौच हो गयी। तभी रियाज कुरैशी ने अपने 3 भाइयों व पिता के साथ मिलकर नईम कुरैशी के सिर में गोली मार दी और फरार हो गये।

आसपास के लोगो ने नईम के परिजनों व पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल नईम कुरैशी को जीटीबी अस्पताल दिल्ली में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर देखते हुए उसे यशोदा अस्पताल रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि घायल नईम की स्थिति गम्भीर बनी हुई है और कौमा में है। वहीं एकत्रित लोगो द्वारा बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले नईम के घर पुलिस ने अवैध कटान पर कार्यवाही करते हुए छापेमारी की थी।

जिस वजह से नईम के परिजन रियाज पर मुखबिरी का शक कर रहे थे और दोनो परिजनों में पहले से आपसी मनमुटाव चल रहा था। हालांकि घायल नईम के भाई नदीम ने गोली मारने का आरोप लगाते हुए रियाज ,सिराज ,इरफान ,मेहराज व इनके पिता यासीन के खिलाफ तहरीर दी है। फिलहाल पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गयी है।

pnn24.in

Recent Posts

एमसीपी नेता वृंदा करात ने कहा ‘वामपंथी पार्टियाँ दिल्ली की 6 सीटो पर लड़ेगी चुनाव’

ईदुल अमीन डेस्क: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की नेता वृंदा करात ने कहा है कि वामपंथी…

14 mins ago

तिरुपति भगदड़ मामले पर बोले फारुख अब्दुल्लाह ‘सरकार को सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम करने चाहिए’

तारिक खान डेस्क: बुधवार को तिरुपति में कई श्रद्धालु तिरुमाला हिल्स स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी…

2 hours ago

अब अलीगढ की जामा मस्जिद को हिन्दू किला होने का किया गया दावा, याचिका हुई दाखिल

तारिक खान डेस्क: जहां एक तरफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देश में किसी…

21 hours ago