Categories: Crime

गैंगरेप की रिपोर्ट दर्ज न होने पर की कप्तान से कार्यवाही की मांग

सरताज खान

गाजियाबाद। जनपद के लोनी कोतवाली क्षेत्र में एक महिला को जबरदस्ती अगवा कर सामूहिक गैंगरेप करने का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि सम्बन्धित पुलिस के मामला दर्ज न करने पर पीड़ित ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है।

मुस्तफाबाद कॉलोनी निवासी पीड़ित का आरोप है कि बीते 28 अक्टूबर की शाम रात्रि 8 बजे उसकी पत्नी घर के पास स्थित मेडिकल स्टोर पर दवाई लेने गयी थी। उसी दौरान यूनुस ,रिहान व 7 – 8 युवक उसे जबरदस्ती अगवा कर जोहड़ पर ले गये और सभी ने बारी – बारी से सामूहिक बलात्कार किया तथा उसे बेहोश होने के बाद अर्धनग्न अवस्था मे छोड़कर फरार हो गये। एसएसपी को दिये प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया कि जब काफी देर तक उसकी पत्नी वापिस घर नही लौटी तो वह ढूंढता हुआ जोहड़ पर पहुंचा। जहां उसकी पत्नी नग्न अवस्था मे बेहोश पड़ी थी। जिसने होश में आने के बाद सारी बात बताई।

आरोप है कि उसी दौरान पीड़ित ने 100 न0 पर कॉल कर पुलिस को सूचित किया था। जहाँ दरोगा ने पहुंचकर पीड़ित की रिपोर्ट दर्ज नही की उल्टे पीड़ित को दरोगा ने अपना फोन नम्बर देकर आरोपियों की तलाश करने की नसीहत दे दी और कहा कि जब आप बताओगे तो उन्हें पकड़ लेंगे। पीड़ित ने स्थानीय पुलिस से न्याय न मिलने पर एसएसपी से प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।

मामले में कस्बा चौकी प्रभारी सुरजीत सिंह का कहना है कि पीड़ित सोमवार को थाने पर आया था। जिसने उन्हें मारपीट का होना बता रहा था और कह रहा था कि सभी लोग मेरे दोस्त है उन्हें बुलाकर धमका दीजिये। उन्होंने पीड़ित से तहरीर देने को कहा था ,जिससे उचित कार्यवाही की जा सके। परन्तु पीड़ित ने तहरीर न देकर उनका फोन नम्बर लिया और थाने से चला गया। पीड़ित ने कोई तहरीर नही दी है।

pnn24.in

Recent Posts

तमिलनाडु के सीएम स्टालिंन ने लगाया एलआईसी पर हिंदी थोपने का आरोप

मो0 सलीम डेस्क: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके के अध्यक्ष एम के स्टालिन ने भारतीय…

10 hours ago

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मतदान के पूर्व संध्या पर भाजपा प्रत्याशी पैसे बाटने के आरोपों में घिरे

तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले बहुजन विकास अघाड़ी के…

10 hours ago

जलता मणिपुर: भीड़ ने सीएम के दामाद का घर फुका, 3 मंत्रियो और 6 विधायको के घर पर भीड़ का हमला, 5 जिलो में लगा कर्फ्यू

माही अंसारी डेस्क: मणिपुर एक बार फिर हिंसा की आग में जल रहा है। जिरीबाम…

18 hours ago