Categories: Crime

दो भैंस चुरा ले गए चोर

कमलेश कुमार

अदरी(मऊ) घोसी कोतवाली क्षेत्र के गांव लखनी मुबारकपुर से पशु चोर गिरोह के सदस्य ग्रामीण की भैंस चुरा ले गए। पुलिस ने प्रभावित ग्रामीण की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध चोरी का मामला दर्ज किया है। गांव लखनी मुबारकपुर निवासी रामरतन पुत्र स्व सहदेव ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रात के समय उसने अपनी भैंस को अपने झोपडी के पास में बांधा था।

इसी दौरान चोरों ने उसके दरवाजे से भैंस को चुरा लिया। भोर जब वह अपनी भैंस पर चारा डालने के लिए गया तो मौके से भैंस गायब थी। दोनों भैंस की कीमत 80 हजार बताई जा रही है। जिसके बाद उसने ग्रामीणों के साथ भैंस की आसपास के क्षेत्र में तलाश की। लेकिन कामयाबी नहीं मिली पुलिस ने शिकायत के आधार पर चोरी का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। क्षेत्र में बढ़ रही पशु चोरी की घटनाओं से पशु पालकों में भारी रोष देखा जा रहा है।

pnn24.in

Recent Posts