विकास रॉय
हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमन पुर में गांधी जयंती के अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा प्रभात फेरी कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर से गांधी नगर.उतरांव मोड.एवम दुबिहां मोंड तक हाथ में तख्तियां लेकर भ्रमण किया गया। इन तख्तियों पर मां बहनों की ईज्जत प्यारी.बाहर शौच न जाये नारी.प्लास्टिक का उपयोग नहीं करेंगे देश को बचायेंगे. बृक्ष धरा के भूषण है करते दूर प्रदूषण है। आप भी दे साथ गांव रहे हमारा साफ.अगर रोग से है मुक्ति पाना.खुले में शौच कभी न जाना।
इस अवसर पर विद्यालय में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में विद्यालय के बहुत से छात्र छात्राओं ने बडे ही उत्साह के साथ भाग लिया।कार्यक्रम में एक साथ अनगिनत बापू विभिन्न रूप में और मदर टेरेसा भी बिभिन्न रूप में देखने को मिली।इस मौके पर सिस्टर सुपिरियर अभया.फादर टेन सिंग. प्रभाकरमणि त्रिपाठी. अनिल मिश्रा. सुशील कुमार. दिनेश पाठक.उदय कुमार. सी डी जान.राकेश जोसफ.महात्मा प्रसाद. ईसरत अतिया. स्वर्ण लता. अरबिंद भारती.सत्येंद्र पाण्डेय. प्रेम कुमार. अजय कुमार.सत्य प्रकाश. मनोज कुमार. सन्तोष वर्मा.राजकुमार. राजेश कुशवाहा. शुभनरायण यादव.श्याम बिहारी.अरबिन्द राय.सिस्टर हेलेन.अनिल कुमार. पुर्णमासी राम.विरेंद्र यादव.बंधू राम.प्रेम शंकर. गीता.गुड्डन चौबे समेत सभी शिक्षक शिक्षिका स्टाफ एवम छात्र छात्राएं उपस्थित रही।
फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…
तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…
आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…
आदिल अहमद डेस्क: बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए शनिवार को उम्मीदवारों की…
सबा अंसारी डेस्क: केरल के पथनमथिट्टा में 18 साल की एक दलित छात्रा के साथ…
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…