रूपेंद्र भारती
घोसी/मऊ : उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल (पू. मा.) शिक्षक संघ जनपद-मऊ के जिला कार्यकारिणी की बैठक ब्लॉक संसाधन केन्द्र/जू.हा.स्कूल घोसी पर जिलाध्यक्ष डॉ. रामविलास भारती की अध्यक्षता में की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 3-4 दिसम्बर 2018 को होने वाले जनपदीय अधिवेशन/निर्वाचन के पूर्व 3 नवम्बर 2018 तक ब्लॉकों के अवशेष निर्वाचन अवश्य कर लिया जाय।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष डॉ. रामविलास भारती ने कहा कि संगठन का निर्माण शिक्षक समस्याओं के निदान के लिए किया गया है। यदि शिक्षक समस्याओं से जूझेगा तो निश्चय ही शैक्षिक गुणवत्ता प्रभावित होगी। शिक्षकों का अनावश्यक शोषण एवं उत्पीड़न बन्द किया जाए। समाज को बदलना एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना हमारा प्रमुख दायित्व है और हम इसके लिए कटिबद्ध हैं, किन्तु हमारी समस्याओं का निदान भी ससमय अवश्य कर दिया जाय। साथ ही जनपदीय अधिवेशन 3-4 दिसम्बर 2018 को बी.आर. सी./जू. हाई स्कूल घोसी पर होना है। जिला कोषाध्यक्ष सच्चिदानंद यादव ने कहा कि सोशल मीडिया के आधार पर अधिकारियों द्वारा शिक्षको पर कार्यवाही किया जाना शिक्षक हित में नही है, इसे तत्काल बन्द किया जाय। जिलाउपाध्यक्ष रामचंद्र ने कहा कि शिक्षकों का चयन वेतनमान तत्काल लगाया जाय।
बैठक का संचालन जिला महामंत्री अनवारुलहक ने किया। इस अवसर पर रिजवान अहमद, शकील अहमद, प्रसेनजित गौतम, सुरेश राम, तपेश्वर राम, जयप्रकाश, रामानन्द यादव, राकेश यादव, सुमन, कमला प्रसाद, एखलाक अहमद आदि उपस्थित रहे।
फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…
तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…
आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…
आदिल अहमद डेस्क: बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए शनिवार को उम्मीदवारों की…
सबा अंसारी डेस्क: केरल के पथनमथिट्टा में 18 साल की एक दलित छात्रा के साथ…
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…