घोसी /मऊ. लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के 143वी जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी घोसी के तत्वावधान में बुधवार की सुबह रन फार यूनिटी का आयोजन किया गया।
भारतीय जनता पार्टी घोसी के द्वारा आयोजित रन फार यूनिटी में मंडल अध्यक्ष कृपाशंकर सिंह नेतृत्व कर रहे थे। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के 143जयंती के अवसर पर घोसी नगर के मझवारा मोड़ से घोसी तहसील तक मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में कुल आठ प्रतिभागियो ने भाग किया। प्रतियोगिता में शत्रुधन निषाद प्रथम , शिवम यादव उर्फ मुन्ना द्वितीय एवं रोशन सिंह परमार तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसके अलावा शुभम यादव , तारकेश्वर सिंह , बजरंगी सिंह , दीपक , अरविंद ने भी प्रतिभाग किया । मंडल अध्यक्ष कृपाशंकर सिंह ने कहाकि सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश की आजादी एवं एकता व अखण्डता में अहम भूमिका निभाया। जिसके लिए देशवासी सदैव आभारी रहेंगे और उनके इसी क्रियाकलापों के लिए आज याद किया जा रहा है । अंत में क्षेत्रीय मंत्री शकुन्तला चौहान एवं जिलामंत्री मुन्ना प्रसाद राजभर ने प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किया । इस अवसर पर डाक्टर नागेन्द्र सिंह , अनिरुद्ध सिंह , प्रेमचन्द वर्मा , विश्वनाथ विश्वकर्मा , कंवल गिरी , अनिल कुमार मिश्रा , हरेंद्र राजभर आदि उपस्थित रहे।
घोसी /मऊ घोसी कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के कल्याणपुर गाँव निवासिनी खोतारी देवी पत्नी स्वर्गीय रामटहल की तहरीर एवं न्यायालय के आदेश पर सगे पुत्री सहित पांच लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी करने के आरोप में नामजद मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाई कर रही है।
घोसी कोतवाली क्षेत्र के कल्याणपुर गाँव निवासीनी खोतारी देवी पत्नी स्वर्गीय रामटहल की शादी रामटहल से पचास वर्ष पूर्व हुई थी। शादी के बाद एक लड़की चानमती पैदा हुई । जिसकी शादी मधुवन थाने क्षेत्र के सिद्धाअहिलास निवासी अरविंद भर पुत्र रामटहल से कर दिया । वह ससुराल में रहती है । पति की मृत्यु के बाद मेरी पुत्री ने सम्पति हड़पने की नीयत से फर्जी परिवार रजिस्टर बनवा कर गाँव के मुंशी राजभर से शादी दिखाकर दिया । तहसीलदार के इस आधर पर की वह दूसरी शादी कर ली है । जब की हमने शादी नहीं की है । रामटहल की सम्पूर्ण सम्पति की वारिस बन गयी । प्रार्थना पत्र में सरायलखसी थाने क्षेत्र के भवरे हाजीपुर के निवासी बृजवासी ने फर्जी तरीके से घोसी क्षेत्र के कल्याणपुर गाँव निवासी बनकर गवाही कर दिया । इसके साथ ही पति अरविंद , ससुर रामदत्त , लड़के रामानंद ने फर्जी तरीके से परिवार रजिस्टर बनवाकर राम टहल 1956में मर गए जबकि खोतारी की जन्म तिथि 1953एवं चानमती की जन्मतिथि 1970 बनवाई गयी है । सहायक विकास अधिकारी सनेहा मौर्य ने 11अप्रैल 2018के अपने रिपोर्ट में लिखा है कि जिस मकान नंबर की परिवार रजिस्टर लगाई गयी है । वह हमारे यहा से जारी नहीं है ।
घोसी /मऊ घोसी कोतवाली के नदवासराय बाजार में सोमवार की रात्री नोमान खान45 की हत्या में मृतक के साले द्वारा आरोपी बनाए गए बड़े भाई सलमान खान व उनकी पत्नी मसूदा खानम को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।पत्नी को विश्वास ही नही हो रहा था कि जमीन के छोटे से टुकड़े के लिए सगा बड़ा भाई छोटे भाई की हत्या कर देगा।पुलिस सूत्रों के अनुसार पोस्टमार्टम में हत्या मुह दबा कर आने के बाद कोतवाली पुलिस हत्या मानकर तफसीस में लग गई है। मंगलवार की देर रात्री को एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर कोतवाल परमानन्द मिश्रा को आवश्यक निर्देश दिया।
घोसी कोतवाली के नदवासराय बाजार निवासी नोमान खान 45 अपने चार भाइयो में सबसे छोटे थे।बड़े भाई इरफान प्रयागराज में रहते है।दूसरे की कुछ वर्ष पूर्व मृत्यु हो चुकी है।तीसरे सलमान खान व सबसे छोटे नोमान खान नदवासराय बाजार में पैतृक घर मे रहते है। मोहल्ला वासियो के अनुसार इन दोनों के बीच घर के बटवारे का कई दिनों से विवाद चल रहा था।15दिन पूर्व बाउंड्रीवाल को तथा बिजली के तार काटने को लेकर विवाद हुआ था।इसको लेकर मृतक ने अपने पत्नी रूकैया खान के साथ साले को दिया था।परंतु दो भाइयों के बीच के विवाद मानकर किसी ने ध्यान नही दिया।पत्नी रूकैया ने बिलखते हुये कह रही थी कि छोटे से बात के लिए बड़े भाई ने मेरे पति की जघन्य हत्या कर दी
फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…
तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…
आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…
आदिल अहमद डेस्क: बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए शनिवार को उम्मीदवारों की…
सबा अंसारी डेस्क: केरल के पथनमथिट्टा में 18 साल की एक दलित छात्रा के साथ…
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…