सरताज खान
गाजियाबाद। लोनी हल्की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही करने वाले विवेचक की कार्यप्रणाली से नाराज पीड़ित पक्ष ने मामले में एसएसपी को लिखित शिकायती पत्र दिया था। जिन्होंने प्रकरण पर संज्ञान लेते हुए सेक्शन धारा (ए) 323, 506, 75 के अंतर्गत कोतवाली में दर्ज मुकदमे को धारा 307 में तरमीन करने के आदेश कर दिए हैं।
पीड़ित ने लगाया था हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज करने का आरोप
घटना के मामले में पीड़ित के भाई शहजाद ने अपने भाई को जान से मारने की नियत से मारपीट करने वाले शौकीन व उसके अन्य तीन साथियों के विरुध्द थाने पर लिखित तहरीर दी थी। जिसका आरोप है कि विवेचक ने अपने किसी निजी स्वार्थ के चलते मुकदमा धारा 307 के तहत पंजीकृत न करा हल्की धाराओं में दर्ज करा दिया और कार्यवाही करते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया। जबकि वह मुकदमे को धारा 307 में तरमीन कराने हेतु विवेचक के लगातार चक्कर काटता रहा।
एसएसपी ने किया न्याय
घटना के मामले में विवेचक द्वारा कोई न्याय संगत सुनवाई नहीं किए जाने पर पीड़ित शहजाद ने आखिर 27 अगस्त के दिन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की शरण ली थी। जिन्होंने प्रकरण का संज्ञान लेते हुए उक्त घटना के अनुरूप मुकदमे को धारा 307 के अंतर्गत तरमीन करने के आदेश कर दिए हैं। पीड़ित ने एसएसपी की इस कार्रवाई को न्याय संगत करार देते हुए संतोष जाहिर किया है।
– 12 वर्षीय लड़के के हाथ-पैर बांधकर पंखे से लटकाकर की थी मारपीट।
– विवेचक की कार्यप्रणाली के चलते थाने पर हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज करने का लगा था आरोप।
– पीड़ित की गुहार पर एसएसपी ने दिए मुकदमा धारा 307 में तरमीन करने का आदेश।
आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…
फारुख हुसैन डेस्क: 18वें प्रवासी भारतीय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में भारतीय…
आफताब फारुकी डेस्क: राजस्थान का कोटा शहर एक बार फिर कोचिंग छात्रों के सुसाइड मामले…
ईदुल अमीन डेस्क: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की नेता वृंदा करात ने कहा है कि वामपंथी…
तारिक खान डेस्क: बुधवार को तिरुपति में कई श्रद्धालु तिरुमाला हिल्स स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी…
शफी उस्मानी डेस्क: उत्तर प्रदेश पुलिस का एक अजीब-ओ-गरीब मामला सामने आया है। जहा एक…