सरताज खान
गाजियाबाद। लोनी गुरुवार की रात भारतीय जनता पार्टी की लोनी नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रंजीता धामा एवं पूर्व चैयरमेन माननीय मनोज धामा ने लोनी नगरपालिका क्षेत्र की विभिन्न कालोनियों में हो रही रामलीलाओ मे शिरकत करते हुए प्रभु श्रीराम का आशीर्वाद लेते हुए धार्मिक लाभ उठाया इस मौके पर आयोजकों ने उनको फूल-मालाये पहनाते हुए उनका तहदिल से स्वागत किया।
इस अवसर पर सभी को संबोधित करते हुये श्रीमती रंजीता धामा जी ने कहा कि रामलीला मे प्रत्येक किरदार महत्वपूर्ण है। चाहे मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम हो, माता सीता या भक्त हनुमान जी हो। उन्होंने सभी के किरदार को अपने असल जीवन में उतारने की अपील करने के बाद अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए सभी को मातृ-पितृ भक्त श्रवण कुमार जी का प्रेरक प्रसंग भी सुनाया तथा खासतौर पर युवाओं को बताया कि माता-पिता की सेवा ही दुनिया मे सबसे बडी सेवा है, हम लाखों जन्म लेकर भी अपने माता-पिता का ऋण नही चुका सकते। इसलिये हम सभी को सदैव अपने माता-पिता की बात माननी चाहिए एवं उनकी सेवा करनी चाहिए।
इस अवसर पर श्रीमान मनोज धामा जी ने लोगों को संबोधित करते हुये कहा कि हमारे क्षेत्र मे बहुत समय से विभिन्न रामलीला कमेटियों के माध्यम से रामलीला करायी जा रही है। श्री आदर्श रामलीला कमेटी पिछले 28 वर्ष से रामलीला करा रही है जिसके माध्यम से समाज को हमारी धरोहर हमारे संस्कार हमारी संस्कृति के विषय मे जानकारी रहती है एवं बहुत से लोग प्रेरित होते हैं । उन्होंने कहा कि हमे भाई लक्ष्मण की तरह बनना चाहिये जिसने प्रभु श्रीराम के साथ वनवास के 14 वर्ष सेवा करते हुये गुजार दिये,
हमे भक्त बनना है तो श्री हनुमान जी की तरह बनना चाहिए जिसने अपने आराध्य को सीता माता के वियोग मे देख सात समुद्र लांघ दिये एवं माता सीता का पता लगाया। इसी तरह के अनेकों प्रेरक प्रसंग रामलीला मे देखको मिलते है बस जरूरत है तो हम सभी को उनको अपने जीवन मे आत्मसात करने की जिससे हमारे जीवन मे प्यार बना रहे एवं समाज मे भी एकता भाईचारा बना रहे। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्रवासियों को पावन नवरात्रों की बधाई भी दी ।
इस अवसर पर सभासद बबलू शर्मा, रामभूल शर्मा, विनीत राठी, विपिन त्यागी नेताजी, विकास गर्ग,जयकुमार सिंह, विकास सिंह, राजेन्द्र सिंह, हेमप्रकाश शर्मा, प्रीति राठी, वीणा जी, मंजू देवी एवं सैकडों की संख्या मे कमेटियों के पदाधिकारी एवं लोग उपस्थित रहे। जहां प्रभु श्री राम सीता माता वैसी हनुमान जी के जयकारे गूंज रहे थे।
आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…
फारुख हुसैन डेस्क: 18वें प्रवासी भारतीय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में भारतीय…
आफताब फारुकी डेस्क: राजस्थान का कोटा शहर एक बार फिर कोचिंग छात्रों के सुसाइड मामले…
ईदुल अमीन डेस्क: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की नेता वृंदा करात ने कहा है कि वामपंथी…
तारिक खान डेस्क: बुधवार को तिरुपति में कई श्रद्धालु तिरुमाला हिल्स स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी…
शफी उस्मानी डेस्क: उत्तर प्रदेश पुलिस का एक अजीब-ओ-गरीब मामला सामने आया है। जहा एक…