उमेश गुप्ता.
बिल्थरारोड (बलिया)। सीएमओ डा0 एसपी राय ने यहां तैनात डेन्टल हाईजेनिस्ट अभय यादव की हाजिरी को लेकर सख्ती के साथ उपस्थित पंजिका का निरीक्षण किया, लेकिन यह जानकारी करने की कोशिस नही की, कि दिन भर में डेन्टल हाईजेनिस्ट द्वारा कितने मरीज देखे जाते हैं, उनके बैठने के लिए अस्पताल में कोई ब्यवस्था की गयी है या नही ? सरकारी स्तर पर दांत के मरीजों को देखने के लिए कोई उपकरण स्थापित है तो किस कक्ष में स्थापित किया गया है, यदि नही तो इसके लिए कौन जिम्मेदार है ? मरीजों के हित में इसे देखने की जरुरत सीएमओ ने नही समझी।
सच्चाई तो यह है कि डेन्टल हाईजेनिस्ट वर्षो से यहां केवल हाजिरी बनाकर ड्यूटी के दौरान इधर-उधर भटकते हैं, और वे सिर्फ वेतन लेते हैं। यह कौन तय करेगा कि उन्हें विना काम कराये दिये जाने वाले वेतन का जिम्मेदार कौन है ? सूत्रों का कहना है कि जो कक्ष दांत के मरीजों के लिए एलाट है उसमें मरीजों का वार्ड बनाया गया है। जिसमें उपकरण शिफ्ट करने का केवल भरोसा दिया जाता है।
भाजपा के युवा नेता व स्थानीय नगर के सेक्टर संयोजक पूर्वी धन्नू सोनी ने सीएमओ पर सीधे आरोप लगाया है कि निरीक्षण के नाम पर ब्यवस्था सुधारने नही बल्कि अपना पाकेट गर्म करने आते हैं। इससे जनता के बीच सरकार की छवि धूमिल हो रही है। और यह शिकायत वे सीधे मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर करेगें।
तारिक आज़मी डेस्क: अयोध्या की बाबरी मस्जिद उसके बाद बनारस की ज्ञानवापी मस्जिद और फिर…
निलोफर बानो डेस्क: आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल दंगाग्रस्त संभल के दौरे पर…
ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…
माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…
संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…