Categories: National

फतेहपुर का नाम बदलकर अमित शाह नगर कर दे योगी जी – मारकंडे काटजू

अनिला आज़मी

डेस्क : बीजेपी सरकार बनते ही सबसे ज़्यादा नाम बदलने की नीति पर काम कर रही है,मुग़ल सराये जंक्शन का नाम बदलने के बाद अब उत्तर प्रदेश के मशहूर जनपद गंगा जमना सरस्वती के संगम इलाहबाद को प्रयागराज बनाने का ऐलान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया है।

नाम बदलने की सियासत पर नाराजगी जाहिर करते हुए सुप्रीम कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस मारकंडेय काटजू ने तो एक लिस्ट टि्वटर जारी कर दी है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इलाहाबाद का नाम बदले जाने की कवायद पर बधाई देते हुए कहा है कि डियर योगी जी अब इन जिलों के नाम भी बदल दीजिये। इसमें से एक जिले का नाम तो बदल कर नरेन्द्र मोदीपुर और एक का अमित शाह नगर करने का प्रस्ताव दिय है।

काटजू ने यह लिस्ट मुख्यमंत्री के इलाहाबाद का नाम बदलने के फैसले पर तंज करते हुए टि्वट की है और अपने वेरिफाइड फेसबुक एकाउंट से पोस्ट किया है। उनकी लिस्ट में सारे जिले उत्तर प्रदेश के हैं। इसमें पूर्वांचल के चार जिले हैं। लिस्ट के मुताबिक उन्होंने फतेहपुर का नाम बदलकर अमित शाह नगर करने का प्रस्ताव दिया है जबकि, गाजीपुर का नाम गणेशपुर, आजमगढ़ का नाम अलकनन्दापुर और मिर्जापुर का मीराबाई नगर करने का प्रस्ताव दिया है।

इसके अलावा उनकी लिस्ट के मुताबिक फैजाबाद का नाम बदलकर नरेन्द्र मोदीपुर, अलीगढ़ का अश्वात्थामा नगर, आगरा का अगसत्यानगर, मुजफ्फरनगर का मुरली मनोहर नगर, हमीरपुर का हस्तिनापुर, लखनऊ का लक्ष्मनपुर, बुलन्द शहर का बजरंगबलीपुर, गाजियाबाद का गजेन्द्र नगर, फिरोजाबाद का द्रोणाचार्य नगर, फर्रुखाबाद का अंगदपुर, गाजियाबाद का घटोत्कच नगर, सुल्तानपुर का सरस्वती नगर, मुरादाबाद का मन की बात नगर करने का प्रस्ताव दिया है।

बताते चलें कि नाम बदलने को लेकर अखिलेश यादव ने भी सरकार पर निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने इसे परम्परा और आस्था के साथ खिलवाड़ करार दिया। सपा प्रमुख ने ट्वीट कर योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा है, ‘राजा हर्षवर्धन ने अपने दान से ‘प्रयाग कुम्भ’ का नाम किया था और आज के शासक केवल ‘प्रयागराज’ नाम बदलकर अपना काम दिखाना चाहते हैं। इन्होंने तो ‘अर्ध कुम्भ’ का भी नाम बदलकर ‘कुम्भ’ कर दिया है। ये परम्परा और आस्था के साथ खिलवाड़ है।’ कांग्रेस ने भी उनके इस फैसले पर विरोध का इजहार किया है।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

4 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

6 hours ago